Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandसागर स्टोन क्रेशर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया...

सागर स्टोन क्रेशर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, हल्दूचौड़ स्थित सागर स्टोन क्रेशर में स्थानीय लोगों ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सागर स्टोन क्रेशर के परिसर में खोदे जा रहे खड्डे को लेकर विरोध जताया, महिलाओं ने क्रेशर पर ध्वनि प्रदूषण का आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में क्रेशर की तेज आवाज से लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और क्रेशर संचालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रेशर गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
स्थानीय महिला गीता जोशी ने बताया कि सागर स्टोन क्रेशर द्वारा विशालकाय गड्ढे खोदे जा रहे हैं जिससे पास की फसलों को नुकसान होने की संभावना है, जिसकी शिकायत प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है ।
वही हल्दूचौड़ निवासी महिला ज्योति जोशी ने बताया कि मामले को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है यदि जल्द सागर स्टोन क्रेशर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा और क्रेशर की आवाजाही रोक दी जायेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments