जिलाधिकारी दिलाएंगे नवनिर्वाचित महापौर को शपथ
हरिद्वार( कुलभूषण) ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज के मैदान में शुक्रवार को नगर निगम हरिद्वार की नव निर्वाचित महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार कामेन्द्र ंिसह नवनिर्वाचित महापौर हरिद्वार किरण जैसल को उनके पद की शपथ दिलायेगे। शपथ ग्रहण करने के उपरान्त नवनिर्वाचित महापौर नगर निगम के सभी निर्वाचित पार्षदो को शपथ दिलायेगी।
शपथ ग्रहण समारोह आयोजन को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौघरी ने बताया की आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। शपथ ग्रहण समारोह में पांच से छ हजार लोगो के प्रतिभाग करने का अनुमान है। जिसको देखते हुए समुचित व्यवस्था की गयी है।
शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राजनैतिक पद्वाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ सहित बडी संख्या में महापौर व पार्षदो के समर्थको के पहुचने तथा विभिन्न समाजिक संस्थाओ से जुडे लोग भाग लेगे।
Recent Comments