Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowद पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया

द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया

देहरादून – द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी सभी शाखाओं में बहुत उत्साह और उमंग के साथ दादा-दादी दिवस मनाया। दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्यार, आदर, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दादा-दादी दिवस मनाया जाता था। डालनवाला, राजपुर रोड1, राजपुर रोड 2, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं की शाम की थीम कृष्ण संध्या थी, जहां कृष्ण लीला, डांडिया रास का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के श्री अतुल शर्मा एवं श्री प्रमोद द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किये गये। दादा-दादी ने भजनों की धुन पर नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा और कृष्ण के साथ फूलों की होली थी जिसका वास्तव में सभी दादा-दादी ने आनंद लिया।

चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती शिप्रा आनंद, इवेंट को-ऑर्डिनेटर – श्रीमती दीप्ति सेठी, सिस्टम को ऑर्डिनेटर- श्रीमती दिव्या जैन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनिका चौहान, श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नेहा सहगल और पॉली किड्स का पूरा स्टाफ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments