रुद्रप्रयाग, राज्य में बारिश के चलते जहां कई सड़के अभी भी बंद हैं, वहीं गुरुवार को रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज फिर क्षतिग्रस्त हो गया और निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया, हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, मालूम हो कि इससे पहले 20 जुलाई, 2022 को भी सिग्नेचर ब्रिज गिर गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी |
जनपद के नरकोटा में 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा यह ब्रिज चारधाम यात्रा के लिहाज काफी अहम माना जा रहा था, इस ब्रिज की कुल लंबाई 110 मीटर और ऊंचाई करीब 40 मीटर प्रस्तावित थी, मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिज के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ वहां कुछ समय पहले ही एलाइनमेंट को बदल दिया गया था, वहीं निर्माणाधीन ब्रिज को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व में चिंता जताई थी कि इस जगह पर मिट्टी है, जो कभी भी धंस सकती है और अधिकारियों के सामने भी इस विषय को लाया गया था, ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत बनाया जा रहा यह ब्रिज का निर्माण NHAI की देखरेख में किया जा रहा है | वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है |
Recent Comments