Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री तीरथ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र...

मुख्यमंत्री तीरथ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत और सीडीएस विपिन रावत से मुलाकात

नई दिल्ली, उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इन कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और वीरभूमि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी |

उत्तराखंड के हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बिस्तर के कोविड केयर अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ ने दो जून को उद्घाटन किया था। इस अस्पताल में अति आवश्यक सुविधा के साथ 375 ऑक्सीजन बिस्तर और 125 आईसीयू बिस्तर वेंटिलेटर के साथ शत प्रतिशत पावर बैकअप और मौसम की स्थिति के मुताबिक केंद्रीय वातानुकूलित सुविधा है।

यह अस्पताल पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर है। जो पैथोलॉजी प्रयोगशाला, फार्मेसी, एक्स-रे और ईसीजी इकाइयों से पूरी तरह सुसज्जित है। यह अस्पताल तीन जून से लोगों के उपचार के लिए शुरू हुआ था और इसे सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आवास पर मिले मुख्यमंत्री

नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने उनके आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 6 लाख 60 हजार से अधिक पेयजल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।15 अगस्त 2019 को जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब राज्य में 08 प्रतिशत व्यक्तिगत घरेलू जल संजयोजन से आच्छादित था, जो अब बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। राज्य में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मात्र 01 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों 96 प्रतिशत स्कूलों में पी. डबल्यू.एस के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। इसे जल्द ही शत प्रतिशत किया जाएगा। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों 91 प्रतिशत आँगनबाड़ी / बालबाड़ी में pws के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में भी जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत भवनों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में PWS के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था का कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से लखवाड़ परियोजना के लिए कैबिनेट कमिटी की अनुमति के लिए भी अनुरोध किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

सीडीएस बिपिन रावत से भी हुई सीएम तीरथ सिंह रावत भेंट

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत से उनके नई दिल्ली आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री एवं सीडीएस के बीच उत्तराखंड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। इस संबंध में जल्द ही उत्तराखंड से एक प्रतिनिधिमंडल सीडीएस श्री बिपिन रावत से मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments