Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandअखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन, डॉ. सुनील अग्रवाल...

अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन, डॉ. सुनील अग्रवाल संगठन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

देहरादून, देशभर के विश्व विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की राष्ट्रीय एसोसिएशन का गठन अखिल भारतीय अन एडिट विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के नाम से किया गया एवं एसोसिएशन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डा. सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया गया |
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने आज प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न कोर्सों से संबंधित भिन्न-भिन्न एसोसिएशन कार्य कर रही हैं लेकिन सभी कोर्सों से संबंधित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की आवाज को सामूहिक रूप से केंद्र सरकार तक रखने हेतु एक राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता बहुत समय से महसूस की जा रही थी, इस संबंध में विगत 22 जून को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन की रूपरेखा रखी गई लखनऊ में आयोजित उक्त सम्मेलन में 15 विधायक एवं सांसद भी उपस्थित थे उक्त सम्मेलन के उपरांत अखिल भारतीय स्तर पर अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन किया गया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ के डॉ आरजे सिंह को चुना गया एवं मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को चुना गया |
उक्त जानकारी देते हुए डा. सुनील अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का गठन अब तक 24 राज्यों में हो चुका है और 24 राज्यों के प्रतिनिधि इस राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा है अभी तक विभिन्न प्रदेशों मैं अलग-अलग कोर्सों की एसोसिएशन है कार्य कर रही हैं अब विभिन्न एसोसिएशन की प्रतिनिधि के रूप में यह एक राष्ट्रीय संगठन कार्य करेगा और शीघ्र ही नवंबर माह में एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्री गण भाग लेंगे उसके उपरांत दिसंबर माह में उत्तराखंड में भी एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा अग्रवाल ने बताया एसोसिएशन का गठन का उद्देश्य संपूर्ण देश में शिक्षा के संबंध में एक समान नीति बनाने हेतु सरकार को सुझाव देने के लिए किया गया है इस संबंध में विभिन्न प्रदेशों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं जिनको राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा |
उन्होंने बताया एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि देश की विभिन्न नियामक संस्थाओं में एसोसिएशन के प्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व रहे इस संबंध में शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा डॉ अग्रवाल ने बताया शीघ्र ही प्रांतीय एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जाएगा और प्रदेश से कुछ अन्य साथियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments