Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandबारिश एवं बर्फबारी का अलर्ट : चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की...

बारिश एवं बर्फबारी का अलर्ट : चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश

देहरादून, चारधाम यात्रा के दौरान बारिश एवं बर्फबारी के मौसम अलर्ट एवं नरेन्द्रनगर में प्रस्तावित जी-20 की बैठक की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर सम्बन्धित जनपद प्रभारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-

– ऋषिकेश से लेकर यात्रा मार्गों पर स्थित समस्त चैक प्वाइन्ट्स पर यात्रियों को मौसम के पूर्वानुमान के बारे में अवगत कराया जाए।
– चारधाम यात्रा के दौरान बारिश एवं बर्फबारी के मौसम अलर्ट के बारे में यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से भी अपडेट करना सुनिश्चित करें।
– केदानाथ धाम मार्ग में स्थित ग्लेशियर के दोनों तरफ वायरलेस सेट के साथ एस0डी0आर0एफ0 की ड्यूटी लगाई जाय। ग्लेशियरों के आस-पास से श्रृद्धालुओं को सावधानीपूर्वक ग्लेशियर पार कराए जाने की व्यवस्था की जाए l कुछ भी असमान्य प्रतीत होने पर दोनो किनारों पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने हेतु निर्देशित करें।
– प्रस्तावित जी-20 बैठक हेतु समय से ड्यूटी चार्ट एवं समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारियों की नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
– सुरक्षा के दृष्टिगत डेलीगेट्स हेतु अलग से कॉरिडोर बनाया जाय।
– प्रत्येक सभास्थल पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अधिष्ठापित किये जायें।
– परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन एवं स्पेशल राफ्ट का प्रयोग किया जाय।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अपर निदेशक विधि हरि विनोद जोशी को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर दी गयी भावभीनी विदाई

देहरादून, अभियोजन निदेशालय में हरि विनोद जोशी अपर निदेशक विधि को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विभाग द्वारा भव्य एवं भावभीनी विदाई दी गई। इस उपलक्ष्य में अभियोजन निदेशालय देहरादून में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, निदेशक अभियोजन डॉ पी वी के प्रसाद, समस्त जनपद प्रभारी, प्रभारी विजिलेंस, प्रभारी सीबीसीआईडी, प्रभारी हाई कोर्ट, संयुक्त निदेशक पीटीसी, जनपद देहरादून एवम् टिहरी के समस्त अभियोजक, अभियोजन सेवा संघ के अध्यक्ष श्री जी सी पंचोली, महासचिव श्री ख़ेम सिंह राणा, अभियोजन निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्री सुरेंद्र जोशी एवम् समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अभियोजन निदेशालय में कार्यरत अभियोजन अधिकारी श्रीमती ऋचा कोटियाल द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments