रामनगर। आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन (आइसा) ने कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सेमेस्टर परीक्षा तिथि का विरोध करते हुए इसे छात्रों के साथ छलावा बताया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 12 दिसम्बर से आयोजित की जानी थी। जिसे छात्र संघ चुनाव (24 दिसम्बर) को देखते हुए परीक्षा तिथि को 28 दिसम्बर तक स्थगित किया गया है। आइसा नगर अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा मात्र 16 दिन परीक्षा तिथि पीछे करने से सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी नही होती। जिससे छात्रों को परेशानी होगी। उन्होंने पहले छः महीने पढाई और पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग की है। विवि प्रशासन द्वारा घोषित मौजूदा तारीखों को नए प्रवेशार्थियों के साथ नाइंसाफी बताते हुए आइसा ने इसके विरोध का ऐलान किया है। आइसा उपसचिव रोहित खत्री ने कहा छात्र छात्राओं के भविष्य साथ खिलवाड़ आइसा कतई बर्दास्त नही करेगा। छात्रसंघ चुनावों में आइसा नए प्रवेशार्थियों के साथ हो रही इस नाइंसाफी को भी प्रमुख मुद्दा बनाएगा। यदि छः महीने की पढ़ाई से पहले परीक्षा हुई तो आइसा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में आइसा अध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष मुस्कान व ज्योति फर्त्याल, सचिव अर्जुन सिंह नेगी, उपसचिव रोहित खत्री, प्रचार सचिव मोहम्मद रिहान सिद्दीकी, उमेश कुमार, रेखा, आरज़ू सैफी, कशिश अंसारी, जातिन राजपूत, अक्षित कुमार, शीतल कश्यप, पियूष कुमार, गीतांजलि, करन अधिकारी, कोमल, निशा आर्य, शुभम कुमार, दीपक कुमार, शिशपाल, सचिन आर्य आदि मौजूद रहें।
Recent Comments