Friday, January 10, 2025
HomeNationalAirtel पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया 'DigiGold' प्‍लेटफॉर्म, अक्षय तृतीया पर घर...

Airtel पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया ‘DigiGold’ प्‍लेटफॉर्म, अक्षय तृतीया पर घर बैठे करें गोल्‍ड में निवेश

नई दिल्ली. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अक्षय तृतिया की पूर्व संध्या पर (Akshaya Tritiya 2001) अपने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश को लेकर ‘डिजि गोल्ड’ (DigiGold) प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च कर दिया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) उपलब्ध कराने वाली कंपनी सेफ गोल्ड (SafeGold) के साथ समझौता किया है. अब ये दोनों मिलकर एयरटेल के ग्राहकों को ऑनलाइन सोने में निवेश करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगी. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि ‘डिजि गोल्ड’ के साथ उसके बचत खाता (Saving Account) ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्‍तेमाल कर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश (Investment in Gold) कर सकते हैं. सेफ गोल्‍ड खरीदे गए सोने को बिना शुल्‍क लिए रखेगी सुरक्षित

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक ये डिजिटल गोल्‍ड अपने परिवार और दोस्तों को तोहफे में भी दे सकते हैं. इसके लिए उनका सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट्स बैंक में होना जरूरी है. ग्राहकों के खरीदे गए सोने को सेफ गोल्ड पूरी सुरक्षा से रखेगी. इसके लिये ग्राहकों से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क (Extra Charge) भी नहीं लिया जाएगा. ग्राहक किसी भी समय कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो कर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel ThanksApp) के जरिये अपने डिजिटल गोल्‍ड की बिक्री कर सकते हैं. इसमें निवेश के लिए कोई न्यूनतम मूल्य नहीं है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि डिजिटल गोल्ड कंपनी की बैंकिंग गतिविधियों में नई सुविधा है, जो पूरी तरह सुरक्षित और सरल है.

 ग्राहकों को सिप का विकल्‍प देनी की तैयारी में एयरटेल पेमेंट्स बैंक

गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक हमारे ऐप के जरिये डिजिटल माध्यम से बहुत आसानी से घर बैठे-बैठे सोने की खरीद कर सकते हैं. हम ग्राहकों को सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) यानी हर महीने एक निश्चित राशि के निवेश का विकल्प भी देने की योजना पर काम कर रहे हैं. इससे हमारे ग्राहक भी नियमित तौर पर निवेश कर सकेंगे. सेफ गोल्‍ड के एमडी गौरव माथुर ने कहा कि हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो में कुछ हिस्‍सा गोल्‍ड का जरूरत होता है. ऐसे में गोल्‍ड की ऑनलाइन खरीद-फरोख्‍त हर भारतीय को निवेश का एक और शानदार विकल्‍प कराएगी. बता दें कि हाल में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक सेविंग डिपॉजिट की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. बैंक अपने ग्राहकों को 1 से 2 लाख के डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्‍याज दे रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments