Saturday, December 21, 2024
HomeTrending Nowगौंडार गाँव की प्रीती के मदद आयी एयर एंबुलेंस, निवर्तमान जिला पंचायत...

गौंडार गाँव की प्रीती के मदद आयी एयर एंबुलेंस, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य के प्रयासों से पहुँचाया गया एम्स

रुद्रप्रयाग- खबर मद्महेश्वर घाटी की है गोंडार गाँव में आज सुबह घास लेने गयी एक युवती चट्टान से गिर गयी चोटिल अवस्था में ग्रामीण युवती को रांसी तक लाये । गम्भीर चोटिल युवती को जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा की सक्रियता से समय पर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुँचाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार ग्राम सभा गोंडार में आज सुबह घास काटते वक्त कु०प्रिती पंवार पुत्री बलवीर सिंह चट्टान से गिरकर चोटिल हो गयी, युवती की हालात गंभीर थी, गांव के लोग उसे रांसी तक 6 किमी ० पैदल लेकर आए,। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने संज्ञान लेकर जिलाधिकारी , सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। जिसका संज्ञान लेकर राँसी हैलीपैड से यूवती को एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया गया है, गम्भीर घायल प्रीती का एम्स में उपचार चल रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी , सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी,युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम का आभार ब्यक्त किया इसके अलावा उन्होने ग्राम प्रधान श्री बीर सिंह पंवार,श्री शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी ग्रामीणो का आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments