Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowएम्स : 24 घंटे के अंदर ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज...

एम्स : 24 घंटे के अंदर ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 25 हुई

देहरादून, प्रदेश अभी कोरोना की मार से उभरा नहीं दूसरी तरफ एक और नई बीमारी ब्लैक फंगस ने अपनी धमक दे दी | सोमवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को ब्लैक फंगस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स में अब तक 25 कोविड संक्रमितों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को ब्लैक फंगस संक्रमित देहरादून निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है।

कोविड की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस का संक्रमण भी प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहा है। एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि एम्स में भर्ती आठ नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि छह संक्रमित उत्तरप्रदेश और दो उत्तराखंड के निवासी हैं। देहरादून जिले के ऋषिकेश के श्यामपुर निवासी 36 वर्षीय पुरुष और ऊधमसिंह नगर निवासी 35 वर्षीय महिला में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया है, डॉ. अमित त्यागी ने बताया एम्स की 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम संक्रमितों की निगरानी और उपचार कर रही है।

इसके साथ डायबिटीज जैसी हाई रिस्क श्रेणी की बीमारी से ग्रस्त अन्य संक्रमितों की अनिवार्य रूप से ब्लैक फंगस की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में रखा है। मरीजों में संक्रमण बढ़ने की स्थिति में सर्जरी विभाग की टीम को तैयार रखा गया है। डॉ. अमित त्यागी ने बताया 13 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी अब तक की जा चुकी है, ब्लैक फंगस से संक्रमित सभी मरीजों का एक ही अस्पताल में उपचार किया जाए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में न रखा जाए। इससे अन्य मरीजों भी संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को कहा कि ब्लैक फंगस के रोगियों का पूरा ब्योरा जुटा लिया जाए। उन्होंने जिले में रोजाना 10 हजार से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments