Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 15 सितंबर से होगी शुरू,...

तकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 15 सितंबर से होगी शुरू, एआईसीटीई ने दिये निर्देश

देहरादून, देश के सभी तकनीकी संस्थानों में 15 सितंबर तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने निर्देश दिए हैं इसके साथ ही तकनीकी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग को भी 31 अगस्त तक पूरी करनी होगी। दूसरे दौर की काउंसिलिंग नौ सितंबर तक करनी होगी। यह जानकारी एआईसीटीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शैक्षणिक कैलेंडर में दी है।

एआईसीटीई के नियमों के तहत उत्तराखंड में वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी संस्थान (यूटीयू) से संबद्ध आठ राजकीय व 22 निजी इंजीनियरिंग कालेज में हर साल करीब आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं। यूटीयू के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि एआइसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार दाखिला, काउंसिलिंग व कक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी शिक्षा के नियामक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अनुसार इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड में बदलाव करते हुए तीन विषयों पीसीएम यानी कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। तकनीकी शिक्षा नियामक ने इन विषयों को वैकल्पिक में शामिल किया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि अब 11वीं व 12वीं कक्षा में किसी भी विषय को पढ़कर छात्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला ले पाएंगे। एआइसीटीई ने स्पष्ट किया है कि इंजीनियरिंग शिक्षा पद्धति की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एआइसीटीई ने 12 विषयों की सूची जारी की है, इनमें से कोई भी तीन विषय अगर कक्षा 12 में आपके पास हैं तो इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments