Monday, March 24, 2025
HomeStatesUttarakhandAI से शिपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव: डा0 मीनाक्षी सुन्दरम

AI से शिपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव: डा0 मीनाक्षी सुन्दरम

अन्तर्राष्ट्रीय मैरिन टाइम कांफ्रेंस में विषेषज्ञों, उद्यमियों ने चुनौतियों, संभावनाओं पर किया मंथन
देहरादून , आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक ने शिपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला दिये है और अब बैहतर तरीके से शिपिंग उद्योग अपार समानताओं के साथ सभी देशों में पावं जमा रहे है। यह बात राजपुर रोड़ नियत एक होटल में प्रमुख सचिव ऊर्जा डा0 मीनाक्षी सुन्दरम ने अर्न्तराष्ट्रीय मैरिनटाइम कांफ्रेंस आरोहण अर्न्तराष्ट्रीय मैरिनटाइम कांफ्रेंस आरोहण  में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
ऊर्जा सचिव डा0 सुन्दरम ने अपने अनुबन्ध साझा करते हुए देश-विदेश में बड़े शिप मालिक ट्रेडर्स माइनर्स नीति नियंता को इस क्षेत्र मे आगे भी पूरे उत्साह से कार्य करते हुए उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से सभी जरूरी सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा मौसम का पुर्व अनुमान सही, जल मार्ग का चयन और बहुत सी और भी चुनौतियां शिपिंग क्षेत्र में मौजुद थी ।प् तकनीक के प्रचार प्रसार के कारण अब सुगम एवं त्रुटि रहित हो गई है और इस कारण यह क्षेत्र अब सुनुयोजित तरीके से बेहत तेजी से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इससे पूर्व उन्होने आई एम ई के संस्थपक कैप्टन कुनाल उनियाल की स्वय लिखित पुस्तक का विमोचन किया। कांफ्रेंस में सयुक्त निदेशक उद्योग उत्तराखण्ड डा. दीपक मुरारी ने शिपिंग कंपनियो का स्वगत करते हुए कहा उत्तराखंण्ड नये स्टार्टअप को सपोर्ट कर रहा है, इसके लिए सरकार फंडिंग भी दे रही है। उन्होंने शिपिंग कंपनियो के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि उत्तराखंण्ड में अपने स्टार्टअप की शुरूआत करें। उन्हें सरकार की ओर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
आई एम ई के सह संस्थापक कैप्टन कुनाल उनियाल ने कहा दुनिया भर में शिंपिग के क्षेत्र में काम करने वालों में भारत मे सबसे ज्यादा संख्या देहरादून के युवाओं की है। उन्होंने कहा कांफ्रेंस के जरिए हमने यह प्रयास किया है कि एक प्लेटफार्म से ओर केवल अपने लैपटाप के माध्यम से ही उत्तराखण्ड का युवा शिपिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से नाम रोशन कर सके। इसके साथ ही सहसंथापक विकास गड्डू ने भी शिपिंग के क्षेत्र की तकनीकी जानकारी साझा की।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड शिपब्रोकर्स यूके के अध्यक्ष पुनीत ओझा ने कहा आरोहण एक ऐसा ही मंच है और यह एक महत्वपूर्ण मंच है। वीसी विशेषज्ञ अनिल तनेजा ने कहा कि मुझे यकीन है कि वैश्विक समुद्री पेशेवरों श्री कुणाल और विकास द्वारा स्थापित प्डम् गति निर्धारित करेगा और इस क्षेत्र में और अधिक पेशेवरों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
शिपफिनेक्स (यूएई) के संस्थापक और सीईओ कैप्टन विकास पांडे, पंकज कपूर ने आरोहण 2025 समुद्री नवाचार और सहयोग को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने के लिए तैयार है, जो दुनिया भर में समुद्री विशेषज्ञों और विचारकों के बीच आवश्यक संवादों को बढ़ावा देगा।
निदेशक, स्किल्सप्लस लिमिटेड और स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थ जगमीत मक्कड़, FICS ने कहा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए, भारत को बंदरगाहों का आधुनिकीकरण करना होगा, नीतियों को सुव्यवस्थित करना होगा और कौशल विकास में निवेश करना। कांफ्रेंस में ग्राफिक एरा की तकनीकि प्रमुख (सीईओ) सरिश्मा डांगी ने इस दिशा में विश्वविद्यालय में चल रहे कार्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर शिपिंग क्षेत्र से जुडे़ कई गणमन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments