Friday, September 20, 2024
HomeStatesUttarakhandगढ़वाल भवन में हुआ उत्तराखंडी धार्मिक फीचर फिल्म 'जय मां धारी देवी'...

गढ़वाल भवन में हुआ उत्तराखंडी धार्मिक फीचर फिल्म ‘जय मां धारी देवी’ के पोस्टर एवं ट्रेलर का लोकार्पण

नई दिल्ली, उत्तराखंड की धार्मिक फिल्म जय मां धारी देवी के पोस्टर एवं ट्रेलर को रविवार को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में लॉच किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड समाज से जुडे कई गणमान्य लोगों के साथ इस फिल्म के कलाकार भी उपस्थित रहे। जिन्होंने फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर का लोकार्पण कर फिल्म के महत्व के बारे में बताया।
आपको बता दें कि धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित बनी जय मां धारी देवी फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है और उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है। जय मां धारी देवी फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है। जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है। फिल्मी की कहानी इसी ताने-बाने पर बुनी गई है। जय मां धारी देवी की महिमा को दर्शाती यह फिल्म मुख्यधारा से विमूख होते युवाओं की मनस्थिती व उत्तराखण्ड की कुछ गंम्भीर समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट करती है।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं लेखक है देबू रावत,फिल्म में राजेश मालगुड़ी और गीता उनियाल मुख्य भूमिका में है। इसी के साथ सुमन गौड़,अजय सिंह बिष्ट,विनीता नेगी,आनन्द सिल्स्वाल भी फिल्म के कलाकारों में शामिल है। फिल्म में गीत-संगती गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी का है।

जय मां धारी देवी फिल्म 2 घंटे 19 मिनट की है। जो 2 जून 2023 से दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। गाजियाबाद इंदरापुरम के जयपुरिया मॉल,वेगास मॉल द्वारका एवं संगम विहार में भी फिल्म के शो लगने जा रहे है। जिसके टिकिट बुक माई शो पर भी उपलब्ध रहेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह रावत,गौरव गैरोला,गौर शिवनी भंडारी,राज नेगी,राजेश जोशी,प्रदीप नैथानी,पूजा काला,पदम गुसाईं,ठाकुर जगमोहन सिंह बुहुगुणा सहित उत्तराखंड समाज से कई प्रबुद्धज उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments