Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowश्रीयंत्र टापू में शहीद यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत को आंदोलनकारियों ने...

श्रीयंत्र टापू में शहीद यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत को आंदोलनकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक नगर निगम बडोनी हॉल में आहूत की गई सभा में श्रीयंत्र टापू में शहीद हुए यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इन दोनों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान श्रीयंत्र टापू में अनशन पर बैठे हुए थे जैसे ही आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं घेराव किया गया यह दोनों आनन-फानन में गंगा जी में कूद गए जिस कारण सहित दोनों व्यक्ति आज के दिन ही शहीद हो गए थे | वक्ताओं ने बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, बीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, विक्रम भंडारी, बलवीर सिंह नेगी, महेंद्र सिंह बिष्ट, आशुतोष गंगवाल, ओम रतूड़ी, विश्वंभर दत्त डोभाल, उमेश कंडवाल, नरेश ध्यानी, यशोदा नेगी, मुन्नी ध्यानी, अंजू गैरोला, सोमवती पाल, इंदु देवी, सरोजिनी थपलियाल, रविंद्र कौर, प्रेमा नेगी, भगवती सेमवाल, राजेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments