देहरादून। देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड पर लूट के बाद भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भागते हुए भी रास्ते में फायर किया। उससे पुलिस ने पिस्टल और लूटे गए गहने बरामद किए हैं। भागने के बाद आरोपी बदमाश आईएसबीटी में बस में जाकर घुस गया था। पुलिस पहुंची तो पुलिस पर फायर झोंकने की कोशिश की।
उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल की कीमतें होंगी कम! सरकार पर दबाव
देहरादून। उत्तराखंड सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ रियायत देने पर विचार करेगी। भाजपा प्रदेश संगठन इस बाबत सरकार के सामने प्रस्ताव रखने जा रहा है। 27 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्यों से तेल कीमतों में कटौती का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व में तेल मूल्यों में वृद्धि होने पर भी राज्य सरकार ने कटौती की थी।
जनता को राहत देने के लिए जो भी मुमकिन होगा, वो कदम उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार प्रदेश सरकार जल्द ही सरकार के सामने इस विषय को प्रमुखता से रखेगा। पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये पार जा चुका है और डीजल भी इसके आसपास ही है। राज्य में प्रति लीटर पेट्रोल पर सरकार करीब 19.39 रुपये वेट के रूप में लेती है। जबकि डीजल पर यह प्रति लीटर 13.64 रुपये है। विभिन्न टैक्स से होने वाली राज्य की आय का करीब पंद्रह प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल-डीजल से ही आता है।
Recent Comments