Thursday, January 2, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून के बाद अब हरिद्वार के रावली महदूद में भी खुला फ़ूड...

देहरादून के बाद अब हरिद्वार के रावली महदूद में भी खुला फ़ूड ग्रेन एटीएम,खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ

हरिद्वार(कुलभूषण ) आज खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार स्थित रावली महदूद में फ़ूड ग्रेन एटीएम का उद्घाटन किया।साथ ही उन्होंने एटीएम मशीन का निरीक्षण भी किया।खाद्य मंत्री ने इसके साथ ही राशन डीलरों के साथ वार्ता कर आ रही तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस फ़ूड ग्रेन एटीएम से कई सारी सुविधा राशन डीलर के साथ राशन लेने आ रहे लोगो को भी प्राप्त होगा ,साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने बायोमेट्रिक के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से वार्ता कर उन्हें फ़ूड ग्रेन एटीएम मशीन के बारे में जानकारी दी।

 

खाद्य मंत्री ने आम जनता से की अपील कहा जो अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का ले रहे हैं लाभ उनकी शिकायत विभागीय टोल फ्री नंबर 1967 पर करें,नाम रखा जाएगा गोपनीय

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि फूड ग्रेन एटीएम योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि उत्तराखंड के लोगों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना।मंत्री ने कहा कि अमूमन राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है जिससे लोगों को झंझट एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही लोगो का समय एवं पैसे दोनों की बर्बादी होती है। इन्हीं मुसीबतों और परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तराखंड खाद्य विभाग ने फ़ूड ग्रेन एटीएम को आरम्भ किया है। कहा कि जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इसे शुरू भी किया जाएगा,इससे राज्य के नागरिकों को राशन प्राप्त करने में आसानी होगी तथा यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया है कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करता है ,साथ ही इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होती है।यह मशीन ड्रमों से जुड़ी रहती है जिनमे गेहूं-चावल भरा रहता है ।राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर गेहूं, चावल एवं दाल निकाल सकेंगे।बता दें कि यह सुविधा केवल उन राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगी जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह ही राशन कार्ड होगा जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह राशन कार्ड नहीं है वह राशन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर वन नेशन वन कार्ड धारकों को भी गेंहू,चावल खरीदने का लाभ प्राप्त होगा।साथ ही इस दौरान उन्हें लोगो द्वारा राशन कार्ड नही मिलने की बात कही गई जिसपर उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यदि कहीं पर ऐसा देखने मे आ रहा है कि कोई अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है तो यह बिना किसी डर के विभागीय टोल फ्री नंबर 1967 पर फ़ोन कर सकते है।जिसपर उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त करते हुए पात्र व्यक्ति को उसका लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने एनएफएसए के कार्ड धारकों को गेहूं व चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार इस प्रयास में है कि गरीबों को इसके साथ ही नमक व चीनी भी मुफ्त दी जा सके।

 

वहीं अपने हरिद्वार जनपद भ्रमण के दौरान खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बहादराबाद में धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने विभागीय अधिकारियों से धान क्रय के बारे में जानकारी ली।साथ ही खाद्य मंत्री ने किसानों से धान को बेचने में आ रही दिक्कतों को भी सुना।इस दौरान किसानों ने उन्हें कई दिक्कतों से रूबरू कराया जिनपर उनके समाधान का आश्वासन विभागीय मंत्री ने उन्हें दिया।साथ ही उन्होंने अधिकारियों से किसानों के लिए पीने के पानी,शौचालय के बारे में जानकारी ली।वही उन्होंने बताया कि चूंकि बारिश के कारण इस बार धान की फसल विलंब से कटी है ऐसे में पांच से दस दिनों के भीतर सभी किसान अपनी फसल को क्रय केंद्रों में लाने लगेंगे।उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसान भाइयों के धान की फसल के भुगतान के साथ ही उन्हें अन्य किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे सुनिश्चित अवश्य करे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री आदेश चौहान जी,अपर आयुक्त खाद्य श्री पीएस पांगती जी,ग्राम प्रधान श्री प्रमोद पाल जी सहित विभागीय अधिकारी औऱ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।.

 

एस एम जे एन कालेज के छात्र छात्रा करेंगे भारतीय मानक ब्यूरो की ऐप से गुणवत्ता के बारे में जागरूक
महाविद्यालय में हुआ ‘क्वालिटी कनैक्ट कार्यक्रम’ का शुभारम्भ

हरिद्वार(कुलभूषण ) महाविद्यालय में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानक दिवस के अन्तर्गत क्वालिटी कनैक्ट ऐप के माध्यम से ‘यूथ-टू-यूथ’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय मानक एवं सतत् विकास लक्ष्य विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता, भारतीय मानकों पर एक प्रश्नोत्तरी तथा क्वालिटी कनेक्ट ऐप का प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें स्वयंसेवक के रूप में काॅलेज के छात्र छात्राओं को भारतीय मानकों तथा भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में जागरूक उत्पन्न करेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से रिसोर्स पर्सन के रूप में डाॅ. अनन्त भास्कर गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है। घरों में प्रयोग होने वाले गेस सिलेण्डर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से रिसोर्स पर्सन डाॅ. मनीषा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी क्वालिटी कनैक्ट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक इस ऐप के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकेगा। डाॅ. मनीषा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानक मित्र बनाये जायेंगे जो 25-25 छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि मानक मित्रों को रुपये पन्द्रह सौ का मानदेय भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायतशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अन्तर्गत आईएसआई मार्क, हाॅल मार्किंग तथा अन्य मानकों को संचालित करता है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून से आयी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता के सन्दर्भ में जागरूक करेंगे। प्रो. बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय परिवार उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में पूर्व में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करता रहा है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानकों के प्रयोग से न केवल मानव जीवन अपितु सतत विकास को भी बल दिया जा सकता है।
आयोजित की गयी निबन्ध प्रतियोगिता में बी.एससी. की छात्रा पारूल ने प्रथम, लक्ष्मी कुशवाहा ने द्वितीय व अंजली सैनी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी.एससी. की छात्रा ईशा ने प्रथम, अपराजिता ने द्वितीय व कशिश ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विजय शर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विनय थपलियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, अंकित बंसल, विनीत सक्सेना, सहित काॅलेज के अनेक प्रतिभागी छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहें।

 

संस्कृति स्कूल में रामलीला का हुआ लघु मंचन

हरिद्वार (कुलभूषण ) रानीपुर स्थित संस्कृति स्कूल में आज विद्यार्थियों द्वारा श्री रामलीला का सुंदर लघु मंचन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे श्री राम चंद्र, माता सीता, मंदोदरी , लक्ष्मण ,भारत, शत्रुघ्न ,वीर हनुमान ,अंगद , मेघनाथ व रावण आदि के किरदारों में मोहक रूप में नजर आए। बच्चों ने लघु रूप में रामायण के गूढ़ संदेश को संस्कृत व हिंदी भाषा में बखूबी व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने बच्चों को श्री रामचंद्र जी के जन्म, बाल्यकाल, जीवन संघर्ष, वनवास व सीता हरण के उपरांत ऋष्यमूक पर्वत में हनुमान – सुग्रीव मिलन ,लंका दहन के साथ रावण वध के बारे में संक्षेप में अवगत कराया। विद्यालय निदेशक दिव्या पंजवानी ने रामायण को आज भी प्रासंगिक बताया। कहां की देश के कोने-कोने में श्री रामलीला का मंचन देशवासियों को एक डोर में बांधता है।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मेघा ,तनीषा शर्मा ,ईशा ,मुस्कान , मीता,रेखा मिताली ज्योति आदि उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments