Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowपोस्टमार्टम कर बच्चे का शव परिजनों को सौंपा

पोस्टमार्टम कर बच्चे का शव परिजनों को सौंपा

अल्मोड़ा। बीते बुधवार देर शाम नगर के भ्यारखोला मोहल्ले में घर के आंगन में झूला झूल रहे बच्चे के गले में रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम है। दरअसल बीते बुधवार देर शाम नगर के भ्यारखोला निवासी शकील अहमद का आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान साथियों के साथ अपने घर के आंगन में खेल रहा था। जहां पास ही झूला लगा था। इसमें मासूम बच्चा अयान झूलने लगा। लेकिन इसी बीच झूले की रस्सी टूट गई। रस्सी बच्चे के गले में फंस गई। रस्सी फंसने से अयान की मौत हो गई।

साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही वहां तैनात डाक्टर ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम है। इधर गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments