Thursday, January 9, 2025
HomeTrending NowAFI कर रहा "Pre Level 1 Coaching Course" का 6 से 11...

AFI कर रहा “Pre Level 1 Coaching Course” का 6 से 11 फरवरी के बीच आयोजन

देहरादून, Athletics Federation or India द्वारा दूसरा ऑनलाइन सेमिनार “Pre Level 1 Coaching Course” आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन AFI द्वारा 6 फरवरी से 11 फरवरी 2021 के दौरान होगा तथा फरवरी के तीसरे हफ्ते में ऑनलाइन एग्जाम भी होगा, यह कोर्स वर्ल्ड एथलेटिक्स से स्वीकृत है व एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट को ए एफ आई के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा तथा वह कैंडिडेट “वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन कोचिंग कोर्स” के लिए भी योग्य होगा।

उत्तराखंड़ एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव के. जे. एस. कलसी ने बताया कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में जूनियर स्तर के एथलीटों को coching देने के संबंध में विस्तार से बताना है, जिससे कि एथलीट की कोचिंग की नींव मजबूत बन सके। कलसी ने बताया कि इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो 31जनवरी तक होगा। कैंडिडेट की minimum क्वालीफिकेशन 10th क्लास है व रजिस्ट्रेशन फीस ₹2000 है और रजिस्ट्रेशन लिंक http://indianathletics.in है तथा रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात कैंडिडेट को जूम क्लास का लिंक 5 फरवरी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सचिव कलसी ने उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी से सार्थक अनुरोध किया है कि उपरोक्त सेमिनार का प्रचार व प्रसार भली-भांति करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागी उपरोक्त सेमिनार में प्रतिभाग करें और एथलेटिक्स खेल के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उत्तराखंड के एथलेटिक्स को लाभान्वित कर सकें। अगर किसी को और कोई जानकारी चाहिए तो  आनूप बिष्ट – 9719292397, या  हीरालाल यादव – 8171384451से संपर्क कर सकते हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments