“कलश लोक संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विषम परिस्थियों के बाबजूद परिषदीय परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के ग्यारह छात्र-छात्राओं को पंडित बासवा नन्द मैखूरी स्मृति सम्मान से पुरुष्कृत किया गया”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- प्रसिद्ध शिकारी जिमकार्वेट, महान क्रान्तिकारी श्रीदेव सुमन व जानेमाने साहित्यकार डा. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाला समारोह इस वर्ष भी बडे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभं मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय डा. आशुतोष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा गुलाबराय स्थित जिमकार्वेट संग्रहालय में जिमकार्वेट की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। जिसमे बन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रुद्राक्ष बैडिंग प्वाइंट में आयोजित स्मृति समारोह की शुरुआत रुद्रा मांगल समिति रुद्रप्रयाग ने मांगल गीत से की । सरस्वती विद्या मंदिर वेलनी की छात्राओं ने सरस्वती बंदना व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वछता पर आधारित नुक्कड नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कलश लोक संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने सम्मानित हुये सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुये उज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित व प्रभारी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रुद्रप्रयाग मंयक रतूडी द्वारा जिमकार्वेट, सहित श्रीदेव सुमन व डा.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
जनपद में तमाम अभावों व विषम परिस्थियों का सामना करने के बाबजूद हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 11 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पंडित बासवा नन्द स्मृति सम्मान से पुरुष्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल प्रधानाचार्य राइका मयकोटी, प्रधानाचार्य राइका रुद्रप्रयाग भदौरिया, डा. मनीष मैखुरी, भगवान सिंह नेगी, राहुल डबराल , शिक्षक जगदम्बा चमोला, कुसुम भट्, ब्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह विष्ट, चन्द्रमोहन सेमवाल, जसपाल भारती, दीपक भंडारी प्रशान्त डोभाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कलश लोक संस्कृति ट्रस्ट के ओमप्रकाश सेमवाल व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
Recent Comments