Thursday, September 19, 2024
HomeTrending Nowतीमारदारों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, दो हमलावर गिरफ्तार,...

तीमारदारों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, दो हमलावर गिरफ्तार, चार अभी तक फरार

चमोली, जनपद चमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट (नंदा नगर चमोली में मरीज के साथ नशे की हालत में आये 6 तीमारदारों द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर रोहित चौहान पर जानलेवा हमला किया गया। रविवार को घटी इस घटना में डॉक्टर के कान सिर सहित शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चोटें आई हैं जिसके चलते डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त घटना से मानसिक क्षुब्ध होकर डॉ. रोहित ने संविदा सेवा से त्यागपत्र देने को कहा है।

इस घटना से सभी चिकित्सकों में रोष और भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक दो हमलावरों की ही गिरफ्तारी हो सकी है जबकि 4 लोग अभी फरार हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जबकि यह सीधे तौर पर हत्या का मामला बनता है उन्होंने कहा कि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह हड़ताल पर भी जा सकते हैं। ऐसे में चमोली में स्वास्थ्य सेवाओं पर इस हड़ताल का असर दिखेगा और वहां के मरीजों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये डॉक्टर रहे मौजूद :

डॉ. मनोज वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सिंह जिला सचिव डॉ. एस डी सकलानी डॉ. बीएस चौहान डॉक्टर नीलांश राय डॉक्टर परमार्थ जोशी डॉक्टर बीएस चौहान, डॉक्टर नीलाक्षा राय डॉक्टर संजय कटारिया डाक्टर मेघना अस्वाल डॉ. नरेश गुप्ता डॉ. पंकज कोली डॉ. खेमराज सोरेन डॉ. अनुज गुप्ता डॉ. प्रवीण पवार तथा मुकेश पांडे आदि मौजूद रहे। फिलहाल चिकित्सक आज से सामूहिक रूप से काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार पर जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments