Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowएमडीडीए की विभिन्न परियोजनाओं का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

एमडीडीए की विभिन्न परियोजनाओं का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

-तरला नागल में निर्माणाधीन सिटी पार्क में चेक डैम बनाने के दिये निर्देश

-आईएसबीटी को और अधिक सुविधायुक्त बनाने व जल्द ही मॉल के संचालन के भी दिए निर्देश

देहरादून, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। तरला नागल में निर्माणाधीन सिटी पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिहाज से कार्य किया जाए। इस हेतु यहां से गुजरने वाले नाले में चेक डैम बनाये जा सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन आज उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के साथ सबसे पहले तरला नागल स्थित निर्माणाधीन सिटी पार्क की साइट पर पहुँचे। यहां चल रहे कार्यों पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही निर्देश दिए कि यहां पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के साथ ही यहां से गुजरने वाले नाले पर चेक डैम बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आने पर यह चेक डैम आकर्षण का केंद्र भी बन सकेगा। इसके अलावा अधिकाधिक पौधों के रोपण के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने सहस्त्रधारा रोड पर प्राधिकरण की निर्माणाधीन आलयम आवासीय योजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने आईएसबीटी परिसर का भी निरीक्षण करते हुए इसे और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए कहा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि रेमकी कंपनी से प्राधिकरण ने आईएसबीटी व मॉल दोनों का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। बताया कि जल्द ही मॉल का भी संचालन शुरू किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का आईएसबीटी में विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि बड़े महानगरों की तर्ज पर इसका विकास किया जाए। इसके बाद एसीएस ने आईएसबीटी आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनों का आज निरीक्षण किया गया है, उनके कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार व विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

इन्वेस्टर समिट के लिए कराये जा रहे कार्यों पर जताया संतोष

अपर मुख्य सचिव ने दिसंबर माह में होने जा रही इन्वेस्टर समिट के लिए एमडीडीए द्वारा शहर में कराई जा रही वॉल पेंटिंग इत्यादि की निरीक्षण उपरांत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा से पहले इन कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि जी-20 की तर्ज पर ही एमडीडीए द्वारा पूरे शहर का सौन्दर्यकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर साइनेज के साथ ही वॉल पेंटिंग के कार्य द्रुत गति से किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments