Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandएलोरा बेकरी पहुंची अभिनेत्री सारा खान, खरीदी बेकरी सामग्री

एलोरा बेकरी पहुंची अभिनेत्री सारा खान, खरीदी बेकरी सामग्री

देहरादून, एक्सप्लोर उत्तराखंड मैगजीन के अवार्ड फंक्शन के लिए दून आई अभिनेत्री एवं टीवी एक्ट्रेस सारा खान आज एलोरा बेकरी मेल्टिंग मोमेंट्स में भी पहुंची, इस दौरान सारा खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको उनके परिजनों ने आग्रह किया कि वे देहरादून जा रही है तो एलोरा से बेकरी का सामान जरूर लेकर आए। उनको यकीन नहीं हुआ कि देहरादून की बेकरी मुंबई तक मशहूर है तो वह आज एलोरा बेकरी पहुंची और उन्होंने उत्सुकता जताई कि आखिर ऐसा क्या है कि देहरादून की बेकरी का सामान मुंबई और न जाने कहां-कहां तक मशहूर है और यहां पहुंचने के बाद उनको यकीन हो गया कि आखिर ऐसा क्या है कि लोग यहां की बेकरी के प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं।
इस बारे में बात करते हुए एलोरा बेकरी के ओनर द्रोणा गुलाटी ने बताया कि यह बेकरी उनके दादा ने सन 1953 में शुरू की थी और बेकरी उनके पूरे खानदान की पहचान है जिसको वह आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments