Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowॠषिकेश : कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा होने पर कार्यकर्ताओं ने फूंका...

ॠषिकेश : कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा होने पर कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

ऋषिकेश, कांग्रेस के दलित नेता दीपक जाटव के विरूद्ध झूठे आरोप में आईटी एक्ट में बिना जांच के मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस भवन रेलवे रोड में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज भाजपा के शासनकाल में जब जनप्रतिनिधियों के बोलने का अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा वो कैसे इस जनविरोधी सरकार के विरूद्ध अपनी आवाज उठायेगा। जो कि बेहद ही निंदनीय है, हम सरकार के इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं।

पार्षद देवेंद्र प्रजापति व जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है। महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरोज देवराड़ी व पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है। प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है |

कांग्रेस नेता लल्लन राजभर व पार्षद जगत नेगी ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है । पुतला दहन करने वाले महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी, संजय शर्मा, ललित सक्सेना, राहुल शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, अमरदीप सिंह, जितेंद्र पाल पाठी, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, नीरज चौहान, संजय शर्मा, यश अरोड़ा,पंकज गुप्ता, रमन अरोड़ा,आशु वर्मा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments