Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowएक्टिव मीडिया प्रेस क्लब कार्यकारिणी शपथ ग्रहण संपन्न

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब कार्यकारिणी शपथ ग्रहण संपन्न

मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी को पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किया। इस मौके पर उन्होंने शहर हित में सहयोग करने का आहवान किया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में सादगी से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने नई कार्यकारणी को शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किय। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है वहीं शहर को पत्रकारों से बड़ी अपेक्षाए होती हैं।

उन्होंने पत्रकारो का आहवान किया कि वे समाज के हितों व पालिका के विकास कार्यो से जनता हो अवगत कराये व सहयोग करें वहीं कहा कि क्लब को पालिका से पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने सभी साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें दायित्व दिया गया है वह पूरी निष्ठा से पत्रकारों व क्लब हित के लिए कार्य करेंगे व क्लब की गरिमा को बनाये रखेंगे। अंत में महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महामंत्री उपेंद्र लेखवार ने किया। इस मौके पर बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, सूरत सिह रावत, हरीश कालरा, मोहसिन तन्हाा, आशीष भटट, दीपक रावत, सुमित, आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments