‘गैंग बनाकर दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की एक सदस्या को ओडिसा से किया गिरफ्तार’
देहरादून, जनपद में एक ऐसा गैंग भी सक्रिय होने लगा है जो मकान मालिकों पर दुराचार के झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने का कुचक्र रच रहे हैं। देहरादून की डालनवाला पुलिस ने ऐसी एक महिला को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है जो जून के एक व्यक्ति को झूठे आरोप में फंसा कर ब्लैकमेल करने में जुटी हुई थी।
इस संबंध में दिनांक 04/05/22 को थाना डालनवाला पर वादी अमरजीत सेठी पुत्र देशराज सेठी निवासी- 4, कर्जन रोड, डालनवाला, देहरादून ने
1- प्रोमिला मुण्डा
2- अनीता मुण्डा
3- सुनीता उर्फ बुधानी टोपो निवासीगण- सुन्दरगढ़, ओडिसा
4- तबरेज खान निवासी- गुमला, झारखण्ड
5- रेनू तूरा
6- कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा निवासीगण- दिल्ली के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमे अभियुक्तगण द्वारा षडयन्त्र के तहत अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को वादी के घर पर प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक अभियुक्त तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी रखवाकर और मौका देखकर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और ना देने पर अभियुक्तगण द्वारा वादी व उसके पुत्र के विरुद्ध दिल्ली में जीरो FIR पंजीकृत कराकर वादी पर दबाव बनाते हुए 12 लाख रुपये लेने से संबंधित तथ्य अंकित किये गये।
अभियोग की विवेचना के दौरान पूर्व में उक्त धनराशि में से 3 लाख रुपये बरामद कर लिये गये थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण के विरुद्ध गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे , जिसमें दिनांक 20/08/23 को दिल्ली से अभियुक्ता रेनू तुरा व कमलेश कुमारी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 13 अक्टूबर को वांछित अभियुक्ता अनीता मुण्डा पत्नी मंगरा मुण्डा उम्र- 47 वर्ष को उसके घर ग्राम सरनाटोली लाठीकाटा, जिला- सुन्दरगढ़, ओडिसा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का न्यायालय CJM सुन्दरगढ़ ,ओडिसा से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद देहरादून लाया गया, जिसे आज जेल भेजा गया। पूर्व में आपराधिक षडयन्त्र के तहत वादी अमरजीत सेठी व उनके पुत्र कुनाल सेठी के विरुद्ध दुराचार का अभियोग पंजीकृत कराने में गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता मुण्डा का भी शामिल होना पाया गया है। जिस पर गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता मुण्डा का भी न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्ता :
अनीता मुण्डा पत्नी मंगरा मुण्डा, निवासी- ग्राम- सरनाटोली लाठीकाटा, जिला- सुन्दरगढ़, ओडिसा, उम्र 47 वर्ष।.
उत्तराखंड आंदोलनकारियों के सम्मान के साथ हुआ भव्य रामलीला के द्वितीय दिवस में ताडिका वध का शानदार मंचन
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु *देहरादून के टिहरी-नगर के ” आजाद मैदान, अजबपुर कलां, दून यूनिवर्सिटी रोड़ देहरादून ” में 11 दिन की ‘ भव्य रामलीला ‘ का आयोजन शारदीय नवरात्रों में किया जा रहा है।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 दून ” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा, 1994 में आंदोलन में सभी वर्गो व व्यापारियों ने इसमें अपना सहयोग दिया। उत्तराखंड राज्य का निर्माण संघर्षों, बलिदानों और शहादत से हुआ है अतः रामलीला ने आज के दिवस को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को समर्पित कर शहीदों को नमन कर रामलीला मंचन किया गया ।
रामलीला द्वितीय दिवस में आज ताडिका वध का शानदार मंचन रहा। ताडिका अपने साथियों के साथ जनता के बीच ” आग उगलते हुए ड्रोन के साथ मंच पर प्रवेश ” किया और दर्शकों ने तकनीक और ताडिका के अद्भुत संगम को तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा । लेजर शो में आरती का आकर्षण में दर्शकों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम में अतिथिगणों के रूप में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, रविन्द्र जुगरान, अमित ओबरॉय, जयदीप सकलानी, राम लाल खंडूरी आदि का सम्मान किया गया।
Recent Comments