Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowबंद घर में लाखों की चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

बंद घर में लाखों की चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने बंद घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। हरबर्टपुर चौकी में राशिद खान पुत्र बाबू खान निवासी वार्ड नंबर दो पांवटा रोड हरबर्टपुर ने 24 जुलाई को तहरीर दी थी। बताया कि चोरों ने घर के ताले तोड़ कर एक लेपटॉप, तीन महंगे स्मार्ट फोन, डोंगल, चांदी की पाईजेब व एक इंटेक्स का म्यूजिक सिस्टम और ज्वेलरी चोरी कर ली।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर जावेद उर्फ रब्बानी पुत्र नूर हसन निवासी जीवनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है। विकासनगर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल त्रेपन सिंह, सुनील शर्मा व जितेंद्र शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments