Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandमोली के नल गांव के पास खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ की...

मोली के नल गांव के पास खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ की टीम ने कार सवार को सकुशल किया रेस्क्यू

चमोली, चौकी नारायण बगड़ से एसडीआरएफ को अवगत कराया गया की नल गांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी है व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ गोचर से उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त वहान अल्टो कार है जो कि नारायण बगड से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमे एक युवक सवार था। रास्ते मे नल गांव के पास वहान अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई मे गिर गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा 100 मीटर गहरी खाई मे उतरकर उक्त घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड चमोली को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकार 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया |
एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी राम सिंह , आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी मुकेश, आरक्षी हर्ष व उपनल चालक सूरज सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments