Friday, January 10, 2025
HomeStatesMaharashtraअभिनेत्री गीता बहल की मौत, कोरोना की चपेट में आने पर 19...

अभिनेत्री गीता बहल की मौत, कोरोना की चपेट में आने पर 19 अप्रैल से थी अस्पताल में भर्ती

मुम्बई, फिल्म अभिनेत्री गीता बहल का कल रात कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव गीता बहल को 19 अप्रैल को मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वो 64 साल की थीं। 80 के दशक में ऋषि कपूर से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई बड़े एक्टरों के साथ फिल्मों में काम करने वाली गीता को कुछ दिन पहले कोरोना ने जकड़ लिया था।

उल्लेखनीय है कि गीता बहल ने जाने-माने निर्देशक राज खोसला की हिट फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में विनोद खन्ना, नूतन और आशा पारेख जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। गीता की मां, भाई अब रिकवर कर रहे हैं। गीता ने दो लवर, मेरा दोस्त मेरा दुश्मन, नया सफर आदि फिल्मों में अभिनय किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments