रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय किसान सभा के दो दिवसीय जिला सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही 25 सदस्यीय जिला काउंसिल चुनाव किया गया। अंतिम दिन वक्ताओं ने कई प्रस्ताव पास किए जिसमें महंगाई, मनरेगा और बेरोजगारी का सवाल प्रमुख रूप से था। मुख्यालय में आयोजित पांचवें जिला सम्मेलन के दूसरे एवं समापन मौके पर किसान सभा के जिला मंत्री विक्रम सिंह पंवार द्वारा संगठन की 3 वर्षों एवं भविष्य की कार्य रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों एवं राष्ट्रीय तथा राज्य और जिले में किसानों के संघर्षों को लेकर जानकारी दी। सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों द्वारा बहस करने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से पास की गई। सम्मेलन के दौरान बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, मनरेगा में 200 दिन काम एवं ₹600 प्रतिदिन मजदूरी, मनरेगा को शहरी क्षेत्रों में भी लागू करने, जंगली जानवर में बंदर और सूअरों के आतंक, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि के सवाल पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा देश के किसानों का सबसे बड़ा एवं जनवादी एवं अनुशासित संगठन है। देश में गांव से मंडल और जिला तथा राज्य तक संगठन के नियमित सम्मेलन एवं चुनाव होते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 5 और 6 नवंबर को संगठन का राज्य सम्मेलन ऊधमसिंह नगर में आयोजित होगा। इसके लिए पूरे प्रदेश के किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। जनता के विभिन्न सवालों पर संघर्ष करने के लिए प्रदेश स्तरीय आंदोलन खड़ा किया जाएगा। जनपद से 15 किसानों का राज्य सम्मेलन के लिए चयन किया गया है। इस मौके पर अंकिता भंडारी हत्याकांड एवं चमोली जिले की पिंकी के हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी एवं कठोर सजा दिलाने की मांग की गई। इसके लिए जिले एवं प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा कर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार का पर्दाफाश किया जाएगा।
सम्मेलन के अंत में 25 सदस्य जिला काउंसिल तथा 6 सदस्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। आषाढ़ सिंह धिरवाण को जिलाध्यक्ष, विक्रम सिंह पंवार जिला मंत्री, भरत सिंह भंडारी जिला कोषाध्यक्ष चुने गए। राजाराम सेमवाल, सतवीर रावत जिला उपाध्यक्ष चुने गए। मुरारीलाल दौलत सिंह रावत जिला सह सचिव बनाए गए। जसपाल लाल, विजय सिंह, इंद्र लाल, सुंदर सिंह, मनोहर सिंह नेगी, हर्षवर्धन, धीरज लाल, रोशन लाल, मदन सिंह, जय सिंह नेगी जिला काउंसिल के सदस्य चुने गए। सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल, सीटू के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी, सीटू जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत, सीटू अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, कमला देवी, अरविंद पंवार आदि ने संबोधित किया।
वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती सादगी से मनायी गयी
देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147वीं जयन्ती सादगी से मनायी गयी। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए। सवर्प्रथम निदेशक वन अनुसंधान संस्थान, डा. रेनू सिंह जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किए तथा उन्होंने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई।
Recent Comments