Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandबकरालवाला पुल का 27 अक्टूबर को होगा शिलान्यास

बकरालवाला पुल का 27 अक्टूबर को होगा शिलान्यास

देहरादून, बकरालवाला और डोभालवाला क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल करीब तीन माह पूर्व तेज बारिश के कारण टूट गया था। नगर निगम द्वारा इस पुल का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है। 27 अक्टूबर को इसका शिलान्यास किया जाएगा।

पुल गिरने के दौरान समस्त राजनैतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर भी नेताओं की फोटो खूब वायरल हुई। इसके बाद चर्चा रही कि आपदा के बजट से पुल का दोबारा निर्माण होगा। लेकिन कई दिनों तक प्रस्ताव कागजों पर दौड़ता रहा। ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने अब नगर निगम के बजट से इस पुल को दोबारा बनवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पुल का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर नया पुल बनकर तैयार हो जाएगा। नया पुल बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक उन्हें वैकल्पिक मार्गों से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments