Tuesday, April 22, 2025
HomeTrending Nowआरुषि निशंक का नया म्यूजिक वीडियो 'तुमको झूठ लगे' का पोस्टर हुइ...

आरुषि निशंक का नया म्यूजिक वीडियो ‘तुमको झूठ लगे’ का पोस्टर हुइ लांच

देहरादून, एकबार फिर आरुषि निशंक नया म्यूजिक वीडियो ‘तुमको झूठ लगे’ लेकर जनता के बीच आ रही हैं, स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक अब अभिनेता विशाल सिंह के साथ इस वीडियो में नजर आयेंगी, जिसका पोस्टर शनिवार को दून में लांच किया गया।

आरुषि के पिछले वीडियो गीत वफा ना रास आई ने रिकार्ड 250 प्लस मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। विशाल सिंह प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्होंने साथ निभाना साथिया जैसे धारावाहिक में अभिनय किया है। आरुषि के अनुसार, इस वीडियो सांग को फैजल मियां फोटुवाले ने निर्देशित किया है। यह दो प्रेमियों के दर्द को दिखाता है, जो कभी अलग हो गए थे। यह इस साल आरुषि निशंक का दूसरा म्यूजिक वीडियो है। अगले साल वह टी-सीरीज की फिल्म तारिणी से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसकी घोषणा इसी वर्ष बीते आठ मार्च को की जा चुकी है। एक निर्माता होने के नाते उनके कुछ प्रोजेक्ट जैसे वेब सीरीज और फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं। उन्हें विश्वस्तर पर प्रशंसकों की ओर से प्रशंसा और प्यार मिल रहा है, अब उनके आने वाले वीडियो में दर्शक उनके नए अवतार को देखेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments