Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowरक्षाबंधन पर टी-सीरीज़ कंपनी द्वारा प्रस्तुत आरूषि ‘निशंक’ का नया अलबम ‘तेरी...

रक्षाबंधन पर टी-सीरीज़ कंपनी द्वारा प्रस्तुत आरूषि ‘निशंक’ का नया अलबम ‘तेरी गलियों से’ होगा रिलीज़

देहरादून/नई दिल्ली, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की सुपुत्री सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री आरूषि ‘निशंक’ का नया अलबम ‘तेरी गलियों से’ कल रक्षाबंधन को रिलीज़ हो रहा है। प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘वफा न रास आई’ अलबम की अपार सफलता के बाद पुनः जुबिन नौटियाल की आवाज में आरूषि का यह दूसरा अलबम ‘तेरी गलियों से’ अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ धूम मचाने आ रहा है।Teri Galiyon Se Jubin Nautiyal|Meet Bros| Rashmi V|Gurmeet & Arushi Nishank  New Song Teri Galiyon se - YouTube
टी-सीरीज़ कम्पनी द्वारा इसे देहरादून, मसूरी सहित उत्तराखंड की अन्य खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। आरूषि बताती है कि यह मेरे करियर की एक स्वेच्छिक और सुंदर शुरूआत है। ‘वफ़ा न रास आई’ के दर्शकों से अत्यंत प्यार मिला। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्यारे प्रशंसकों से ऐसा ही प्यार और सराहना मुझे हमेशा मिलती रहेगी। आरूषि कहती है कि ‘तेरी गलियों से’ अलबम युवावस्था के प्यार तथा त्याग का एक जोशीला गाना है, जो सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। आरूषि की छोटी बहन सेना में मेजर है इसलिए इन परिस्थितयों को आरूषि बेहतर ढंग से आत्मसात कर पाई हैं। यह गाना दर्शकों और श्रोताओं के दिल से जुड़ता है, इसलिए निश्चित रूप से इसे बहुत ही पसंद किया जाएगा। वीडियो के विषय बात करते हुए अपने सह-कलाकार गुरमीत चौधरी के बारे में आरूषि कहती है कि उनके साथ काम करने में सहज अनुभूति लगी वे एक अच्छे अभिनेता और एक अच्छे दोस्त भी हैं। आरूषि कहती है कि एक कलाकार को अपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए संगीत विडियो एक बेहतर माध्यम है, जिसमे अभिनेता को दिल खोलकर प्रदर्शन करना होता है यह एक कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है।आरुषि निशंक के म्यूजिक वीडियो की कश्मीर में हुई शूटिंग | Ramesh Pokhriyal  nishank daughter Arushi Nishank music video shooting in Kashmir song will  launch on 23 April - News Nation

ज्ञात हो कि आरूषि ‘निशंक’ एक प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना होने के साथ-साथ समाजसेवी और फिल्म निर्माता भी है। अपनी पहली वीडियो अलबम ‘वफा न रास आई’ के साथ उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसे लगभग 29 करोड़ लोगों ने देखा। उम्मीद की जा रही है कि आरूषि का यह नया वीडियो जहां लोगों के बीच अपनी घमक के साथ और भी बड़ा रिकार्ड बनाएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments