Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowआकाश इंस्टिटयूट के मेरिटेशन ने देहरादून में प्रीमियम यूजर्स के उपयोग में...

आकाश इंस्टिटयूट के मेरिटेशन ने देहरादून में प्रीमियम यूजर्स के उपयोग में शानदार वृद्धि दर्ज कीः लाइव क्लासेस के उपयोग की समयावधि में 10 गुना बढ़ोतरी

देहरादून,  कोविड-19 के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह से पढ़ाई-लिखाई में आई बाधाओं के चलते शिक्षा व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव आया है और अब शिक्षा का माध्यम ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन हो गया है। भारत में एडुटेक जगत के प्रमुख संस्थान तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी, मेरिटनेशन ने उत्तराखंड के देहरादून शहर से अपने पेड यूजर्स, यानी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में शानदार वृद्धि दर्ज की है।

मेरिटनेशन ने हाल के महीनों में इस शहर में लाइव क्लासेस में भाग लेने वाले प्रीमियम यूजर्स द्वारा उपयोग के मिनटों में 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। गणित और विज्ञान विषयों के लाइव क्लासेज के उपयोग में क्रमशः 6 गुना और 12 गुना की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है।

लॉकडाउन की शुरुआत में प्रीमियम यूजर्स द्वारा इस प्लेटफॉर्म के उपयोग तथा हाल के महीनों में प्रीमियम यूजर्स द्वारा उपयोग के आंकड़ों की तुलना के आधार पर, उपयोग में प्रतिशत वृद्धि की गणना की गई है। आंकड़ों के अनुसार, 10वीं कक्षा के छात्रों ने इस विकास में शानदार योगदान दिया है, जबकि 6 से 12 कक्षा के छात्रों के बीच इस प्लेटफार्म के उपयोग में लगातार बढ़ोतरी की प्रवृत्ति देखी गई।

इस शानदार प्रगति पर टिप्पणी करते हुए श्री नरसिम्हा जयकुमार, सीईओ, आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा ’मार्च 2020 के बाद से कोविड-19 के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह से ऑनलाइन लर्निंग अब पढ़ाई का नया तरीका बन चुका है। पढ़ाई-लिखाई की प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए, छात्रों ने बड़ी संख्या में वर्चुअल लर्निंग को अपनाना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि कोविड के बाद के दौर में भी यह सिलसिला बरकरार रहेगा। देहरादून से मेरिटेशन प्लेटफॉर्म पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि से यह स्पष्ट हो जाता है कि, छात्र हमारी पढ़ाई के तरीके, हमारे अध्यापकों और हमारे पाठ्यक्रमों को स्वीकार कर रहे हैं। हम निकट भविष्य में छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ्यक्रमों को कस्टमाइज करना जारी रखेंगे, ताकि उन्हें अपने घरों में सुरक्षित रहकर पढ़ाई करने में मदद मिल सके।”

मेरिटनेशन भारत में ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसने वर्ष 2014 में लाइव क्लासेस की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत छात्रों की संख्या 2.5 करोड़ से अधिक है, साथ ही इस ऐप को इंस्टॉल करने वालों की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा है तथा 47 मिलियन से ज्यादा बार यहां उपलब्ध टेस्ट पेपर को हल करने का प्रयास किया गया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जनवरी 2020 में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को शिक्षण सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी, मेरिटेशन का अधिग्रहण किया, और एप्लेट लर्निंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक स्थायी समझौता किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments