Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandस्कूटी सवार एक युवक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

स्कूटी सवार एक युवक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

देहरादून, पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग के पास एक स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक तेजपाल सिंह राणा के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक स्कूटी से श्रीनगर से देवप्रयाग मार्ग की तरफ जा रहा था व अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त घायल युवक तक पहुँच बनाई जिसे बिना समय गंवाये प्राथमिक उपचार देकर वैकल्पिक रास्तों से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

घायल व्यक्ति का नाम :
पवन सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र हयात सिंह
निवासी :- ग्राम बंगाल थल जिला चमोली।

रेस्क्यू टीम का विवरण:
1. अपर उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह राणा
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह
3. आरक्षी देवेन्द्र पाण्डेय
4. आरक्षी प्रीतम सिंह
5. आरक्षी अभिषेक मेंदोली
6. आरक्षी अरविन्द रावत
6. चालक मनोज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments