Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhand प्रॉपर्टी डीलर के भाई को दोस्त बनाकर महिला ने तीन लाख मांगे

 प्रॉपर्टी डीलर के भाई को दोस्त बनाकर महिला ने तीन लाख मांगे

रुड़की(आरएनएस)।  प्रॉपर्टी डीलर के भाई को दोस्त बनाकर एक महिला ने हजारों रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि फिर मिलजुल कर दोस्ती बढ़ाकर तीन लाख रुपये की डिमांड की। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर महिला मित्र ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने महिला सेमत चार लोगों के खिलाफ वसूली करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक मनदीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को मीरपुर देवबंद जिला सहारनपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि भाई का मालवीय चौक के पास प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। 7 मई को भाई के ऑफिस पर बैठा था। तभी सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास व्हाट्सएप पर हिना खान महिला का कॉल आया। जिसने अपनी मजबूरी बताकर कुछ पैसे ब्याज पर दिलाने की बात कही। फिर दोपहर 2 बजे के आसपास हिना ऑफिस पर आई और अपना आधार कार्ड देकर मजबूरी बताकर पांच हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ हिना खान से मिलने बहादराबाद के रेस्टोरेंट में भी गया। जहां मुलाकात के बाद हिना को बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे। आरोप है कि 12 मई को सुबह के वक्त हिना के एक परिचित टीटू का फोन आया था। जिन्होंने तीन लाख रुपये की डिमांड की। धमकाकर कहा था कि यदि पैसे नहीं दिए तो और झूठे केस में मुकदमा दर्ज करा देंगे। आरोप है कि हिना खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर समझौता करने की भी बात कही थी। आरोप है कि हिना ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर वसूली का प्रयास किया है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि हिना खान उर्फ हिना कुद्दूसी पुत्री मुहुउद्दीन निवासी 108 इलाही बॉक्स नगर पालिका परिषद गंगोह नकुड जिला सहारनपुर, टीटू पुत्र करणपाल, देवेंद्र पुत्र प्रकाशा निवासी मीरपुर देवबंद जिला सहारनपुर और अरशद मंसूरी पुत्र सुलेमान निवासी रामलीला टीला कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ षड्यंत्र रचने और वसूली करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments