Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandगैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर, कंडक्टर की मौत

गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर, कंडक्टर की मौत

अल्मोड़ा, जिले के सेराघाट क्षेत्र में गैस सिलिंडर से भरा एक ट्रक नदी में समा गया। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृत कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गैस सिलिंडर लेकर हल्द्वानी से बेड़ीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी-3110 अल्मोडा़-सेराघाट मार्ग पर टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। इस दौरान ट्रक में लदे सभी सिलिंडर खाई और नदी में बिखर गए। हादसे की सूचना ग्राम प्रहरी ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची धौलछीना पुलिस घटनास्थल पहुंची। हादसे में खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर गंभीररूप से घायल अवस्था में मिले। जिसके बाद 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। कंडक्टर की पहचान नहीं हो सकी है। कंडक्टर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments