Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandपिथौरागढ़ में शुरू हो रहा है तीन माह का थियेटर एक्टिंग कोर्स

पिथौरागढ़ में शुरू हो रहा है तीन माह का थियेटर एक्टिंग कोर्स

पिथौरागढ़, भाव राग ताल नाट्य अकेडमी 3 महीने का रेजिडेंसल एक्टिंग कोर्स शुरू करने जा रही है। भाव राग ताल नाट्य अकेडमी पिथौरागढ़ के निदेशक कुमार कैलाश ने बताया कि यह कोर्स आगामी 1 सितम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक चलेगा। 3 महीने के इस कोर्स के दौरान युवाओं को एक्सपर्ट्स द्वारा वॉइस एंड स्पीच, बॉडी मूवमेंट्स, योगा, म्यूजिक, बिल्ड इमेजिनेशन, बिल्ड कॉन्फिडेंस, मास्क मेकिंग, डायरेक्शन, एक्टिंग, मेकअप, कॉस्ट्यूम डिजाइन, लाइट एंड साउंड डिजाइन, सिनेमा एक्टिंग आदि सिखाया जायेगा।
इस कोर्स के लिए सिर्फ 20 सीट्स उपलब्ध है। कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए । प्रवेश में जनपद पिथौरागढ़ के युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रवेश की आखरी तारीख 22 अगस्त है। कोर्स की कुल फीस 35,000 रूपये है जिसमें रहना,खाना व ट्रेनिंग शामिल है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए इन नंबरों 8126630622 व 7088132524 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments