अलीगढ़/देहरादून, प्रेम शब्द ही एक शब्द है जो अपने आप में कई रिशतों को अपने जेहन में समाहित कर लेता है, यह ऐसा गहरा रिश्ता है जो दो लोगों को एक-दूसरे के प्रति आकर्षित करता है। प्रेम जहां एक सार्थक अनुभूति है जिसके कई किस्से आपने सुने होंगे, जिसमें दोनों प्रेमी एक-दूसरे के प्यार में फागल हो जाते हैं, और एक-दूसरे के साथ खुश रहना चाहते हैं।
ऐसे ही एक ‘प्रेम’ की कहानी यूपी के अलीगढ़ जिले से सामने आई है, जनपद के मडराक थाने के अन्तर्गत घटित इस प्यार के घटनाक्रम ने सबको हैरान कर दिया है, मामला सास और दामाद के प्रेम से जुड़ा बताया जा रहा है और दोनों घर से फरार हैं।
अलीगढ़ के मडराक के एक गांव के रहने वाले जितेन्द्र की बेटी की शादी से 9 दिन पहले याने 6 अप्रैल को उसकी सगी मां अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. अब इस चर्चित सास-दामाद की जोड़ी को लेकर नई बात सामने आई है. दोनों के ठिकाना बदलने की जानकारी कल सामने आई थी, मगर, अब ये किस राज्य में छिपे हुए हैं वो भी सामने आया गया है, लेकिन अभी तक सास और दामाद का कुछ पता नहीं लग पाया ।
एक नजर प्रेम की इस कहानी पर :
मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है, यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं । कुछ माह पूर्व उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था, इस शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था, मगर इस बीच दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए धन को भी साथ ले गये। परिवार की ओर से थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है l
पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी है, उनकी लोकेशन को लगातार ट्रैस किया जा रहा है इस बीच पता चला था कि ये लोग उत्तराखंड के रुद्रपुर में रह रहे है, लेकिन भी यह प्रेमी जोड़ा पुलिस के हाथ नहीं लगा पाया, पुलिस लगातार तलाश में जुटी है l परन्तु यह सास दामाद का प्रेमी जोड़ा अपनी लोकेशन को बदलता जा रहा है, इस बीच मीडिया रिपोर्ट की माने तो सास दामाद की जोड़ी रुद्रपुर से भागकर गुजरात पहुंच गई है l सास और होने वाले दामाद को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है, बताया जा रहा है कि सास और दामाद की बात राहुल के जीजा योगेश के जरिए ही शुरु हुई थी इसलिए राहुल के जीजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. जानकारी यह भी है कि दोनों को भगाने में राहुल के दोस्तों ने साथ भी दिया था. पुलिस उन्हें भी खोज रही है.
*पुलिस लगातार कर रही तलाश :
*
वहीं पुलिस अब उत्तराखण्ड़ के बाद सास और दामाद की इस गुजरात में भी तलाश कर रही है, पुलिस के मुताबिक, सपना का होने वाला दामाद राहुल का जीजा योगेश गुजरात में काम करता था. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि योगेश ने उन्हें गुजरात भेज दिया होगा. पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है वहीं दोनों के ठिकाना बदलने की जानकारी से पुलिस सतर्क हो गयी और जल्द ही यह सास दामाद का प्रेमी जोड़ा पुलिस गिरफ्त में होगा l
Recent Comments