Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandतेज रफ्तार गाड़ी ने ली छात्रा की जान, जीएमएस रोड पर वाडिया...

तेज रफ्तार गाड़ी ने ली छात्रा की जान, जीएमएस रोड पर वाडिया इंस्टीट्यूट के सामने हुआ हादसा

“10वीं की पढ़ाई कर रही थी किशोरी, कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार”

देहरादून, दून सड़क पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक छात्रा की जान ले ली, मिली जानकारी के मुताबिक जीएमएस रोड पर रविवार सुबह सवेरे सैर को निकली किशोरी को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह सड़क हादसा रविवार सुबह वाडिया इंस्टीट्यूट के सामने हुआ। मृतका की पहचान मंदिसा त्यागी पुत्री विकास त्यागी निवासी शिव एन्क्लेव जीएमएस रोड के रूप में हुई है। एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि मंदिसा रोज सवेरे सैर के लिए निकलती है। रविवार को भी वह कुछ साथियों के साथ सैर कर रही थी। इस दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इमरजेंसी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। मगर, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मंदिसा एन मैरी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। एसओ ने बताया कि कार चालक की पहचान मोहसिन निवासी कैलाशपुर, गागलहेड़ी, सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments