हरिद्वार, जनपद पुलिस ने नई पहल को धरातल पर उतारते हुए कांवड यात्रा 2023 में भोले भक्तों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ जारी किया है। क्यूआर कोड़ स्कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं एक ही मंच पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी |
-रियल टाइम पार्किंग- पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति नजर आएगी।
-डायवर्जन- भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन कर मिल जाएगी।
-खोया-पाया- खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खोने पर उसे आसानी से तलाश किया जा सकेगा।
-सोशल मीडिया प्लेटफार्म- इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से कांवड़ मेले के दौरान सरकार पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं अन्य निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-फोटो वीडियो गैलरी- यहां आप कांवड़ मेले के दौरान ली गई भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।
-जिला दूरभाष संपर्क सूची- यहां पर आपको जनपद के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण के मोबाइल नंबर एवं आने जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
इस क्यूआर कोड की सॉफ्ट कॉपी नजदीकी जनपदों से (जहां से शिव भक्त आते हैं) को भेजी जा रही है एवं हार्ड कॉपी बॉर्डर पर आने वाले डाक गाड़ियों और आसपास के राज्यों में भेजी जा रही है।
भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मुलाकात
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 34 राजपुर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान में मनोज टंडन, राजेश कुमार, संदीप गुप्ता, शिल्पा खन्ना, शाहिल, प्रीतपाल सिंह सेठी आदि व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगो से मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों में कराये गये मुख्य विकास कार्यों की पुस्तिका भेट की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्षों की पूर्ण होने पर उनका फीडबैक लिया। जिसपर उपस्थित सभी व्यापारियों एवं विशिष्ट जनों ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की ओर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मण्डल महामंत्री प्रभा शाह, जितेंद्र रावत, बूथ अध्यक्ष विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, मनजीत रावत, दीपक अरोड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सुनार को भी किया जायेगा शामिल : महाराज
देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद और अफवाओं को विराम लगाते हुए सचिव धर्मस्व को निर्देश देकर गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को सचिव धर्मस्व को निर्देश देकर गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सूनार को भी शामिल करने की बात कही गई है।
सतपाल महाराज ने कहा कि विपक्षी दल आस्था से जुड़े इस मामले को अनावश्यक तूल देकर चारधाम यात्रा में खलल डालने की कुचेष्ठा न करे। गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में जांच कमेटी के गठित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक आस्था से जुड़े इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है। मेरा विनम्र आग्रह है कि इस प्रकार के मामलों को विवादों में न डाला जाए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप ही दानी दाता से दान स्वीकारा गया है और श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए प्रदेश शासन से अनुमति ली गई।
श्री महाराज ने कहा कि भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों की देख रेख में ही स्वर्ण मंडित करने का कार्य किया गया था। बीकेटीसी द्वारा केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने की अनुमति दानी दाता की पावन भावना के अनुरूप दी गई।
मीडिया सलाहाकार की ओर जारी प्रेस बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने का कार्य स्वयं दानी दाता ने अपने स्तर से किया है। दानी दाता द्वारा अपने स्तर से ज्वैलर्स से तांबे की प्लेटें तैयार करवाई गई और फिर उन पर सोने की परतें चढ़ाई गईं। दानी दाता ने अपने ज्वैलर्स के माध्यम से ही इन प्लेटों को मंदिर में स्थापित कराया। सोना खरीदने से लेकर गर्भ ग्रह की दीवारों पर जड़ने तक का सम्पूर्ण कार्य दानी द्वारा कराया गया। मन्दिर समिति की इसमें कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। स्वर्ण व तांबे की प्लेटों के आधिकारिक बिल व बाउचर भी बीकेटीसी को कार्य पूर्ण होने के पश्चात दे दिए गए थे। बहरहाल सच्चाई जो भी हो उसका पता लगाया जाएगा और जांच कमेटी की जांच के पश्चात ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करना विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं : डॉ सुनील अग्रवाल
देहरादून, एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट उत्तराखंड़ के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने एक वक्तव्य में विश्वविद्यालय की 30 मई को हुई कार्यपरिषद द्वारा निजी कॉलेजों की संबद्धता भी अगले सत्र से चरणबद्ध रूप से समाप्त करने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 15 .1 2009 को राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के समय पारित एक्ट के द्वारा यह व्यवस्था दी गई थी, जो कॉलेज गढ़वाल विश्वविद्यालय से राज्य विश्वविद्यालय के समय एफिलिएटिड थे वह केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने पर भी एफिलिएटिड रहेंगे और उस समय राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय में कॉलेजों की संबद्धता हस्तांतरित की गई थी | इस एक्ट में अभी तक कोई परिवर्तन पार्लियामेंट द्वारा नहीं किया गया है और किसी भी एक्ट में परिवर्तन किसी बयान से नहीं संसद में संशोधन एक्ट पास करके ही किया जा सकता है, इस संबंध में 4 दिसंबर 2014 को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा रिट पिटिशन 2550 ऑफ 2014 के अपने निर्णय में स्पष्ट कहा गया है सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट में एफीलिएशन और डिएफीलिएशन का कोई प्रावधान ही नहीं है | एक्ट के द्वारा संबद्धता राज्य विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय में हस्तांतरित की गई है इसलिए इस संबंध में कोई विवाद ही नहीं है | विश्वविद्यालय कॉलेजों का निरीक्षण कर कॉलेजों से नियमों का पालन करवा सकता है | डॉ. अग्रवाल ने कहा एक्ट के तहत कॉलेजों की संबद्धता बरकरार है और संबद्धता उसी कॉलेज की समाप्त होगी जो स्वयं विश्वविद्यालय से असंबद्ध होना चाहता है या फिर केंद्र द्वारा संसद में एक्ट में परिवर्तन करने पर ही संबद्धता समाप्त हो सकती है |
उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद द्वारा10 अन् एडिट कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का प्रस्ताव पास किया गया है इसको लेकर भी विश्वविद्यालय और राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति न रहेगी।
विश्व हिंदू महासंघ भारत, इकाई उत्तराखंड का 30 जून को होगा शपथ ग्रहण समारोह
‘हिंदू जागरण शुभारंभ यात्रा का शंखनाद’
हरिद्वार, विश्व हिंदू महासंघ भारत, इकाई उत्तराखंड का शपथ ग्रहण समारोह एवं हिंदू स्वाभिमान जागरण यात्रा का शंखनाद कार्यक्रम दिनांक 30 जून,2023 दिन शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित किया जाएगा। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड सहित अन्य प्रांतों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे हैं। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने के जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ गणमान्य संत समाज भी उपस्थित रहेगा। इस मौके पर
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ, उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी, हिंदू हृदय सम्राट योग गुरु दीपांकर महाराज, राष्ट्रीय सचिव विक्रम गोस्वामी, हरीश वर्मा सहित उत्तर प्रदेश गो रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगिंद्र सिंह, यूपी प्रदेश मंत्री पंकज वालिया, बिल्लू प्रधान मेरठ मंडल प्रभारी , मातृ शक्तियों , व अनेकों गण मान्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत आनलाईन संबोधित करेंगे।
Recent Comments