Monday, January 27, 2025
HomeTrending Nowपांच वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला

पांच वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला

पौड़ी, शहर के नए बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इस क्षेत्र में आये दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही होती हुई नहीं दिखाई दी, जिसके चलते आज सोमवार सुबह स्कूल जा रही 5 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए | लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया, वहीं स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी भिजवाया, जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह से हाथ पांव और सिर में काटा हुआ है। स्थानीय लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments