Tuesday, November 19, 2024
HomeTrending Nowनितिका नेगी के लिए देवदूत बने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मंत्री ने...

नितिका नेगी के लिए देवदूत बने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

देहरादून, नव वर्ष के पहले दिन देर शाम अपने कैंप कार्यालय से निजी आवास जाते समय कालिदास रोड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देखा कि कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं, उन्होंने वहा अपना वाहन रुकवाया तो ज्ञात हुआ कि शराब के नशे में धूत स्कूटर सवार युवकों ने नीतिका नेगी को टक्कर मारकर ज़मीन पर गिरा दिया और जब उन्हें रोका गया तो वह झगड़ा करने लगे।
मंत्री ने देखा कि पैदल जा रही युवती नीतिका नेगी काफ़ी चोटिल है तो उन्होंने अपने वाहन से उसे कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया और पुलिस को फ़ोन कर युवकों के ख़िलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपहिया में सवार व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी और वह अत्यधिक तेज गति से अपना वाहन चला रहे थे। इस कारण उनके वाहन से नीतिका नेगी को टक्कर लगी और वह रोड पर जा गिरी। राहगीरों ने बताया कि नीतिका को ज्यादा चोट के कारण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। राहगीरों ने मंत्री जोशी का धन्यवाद भी किया और शराबी व्यक्तियों के ख़िलाफ कार्यवाही की माँग की।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले इंडोइन बिज़नेस ग्रुप इंडोनेशिया के ग्लोबल सीईओ प्रदीप बहुगुणा

देहरादून, इंडोइन बिज़नेस ग्रुप इंडोनेशिया के ग्लोबल सीईओ और संस्थापक प्रदीप बहुगुणा ने सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी से भेंट की।
यह ग्रुप तीन देशों में कार्य कर रहा है और भविष्य में उत्तराखण्ड में निवेश के संबंध में भी इच्छुक है। उन्होंने कृषि मंत्री को मार्च में इंडोनेशिया में प्रवासी उत्तराखण्डी एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर भविष्य के निवेश के संबंध में कृषि सचिव और जैविक बोर्ड के एमडी से चर्चा भी की

 

हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर : दोनों बाइक चालकों की मौत

उधमसिंह नगर, प्रदेश के रुद्रपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर मदर इंडिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठे दोनों युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे।

हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जसपुर और सरवन पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितंबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।

 

भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा, सीएम आवास कूच करने पहुंचे, पुलिस ने रोका

देहरादून, वन दरोगा भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों का सोमवार को सड़क पर दिखा। अभ्यर्थी सीएम आवास कूच करने पहुंचे तो पुलिस ने यहां उन्हें रोक लिया। वन दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यार्थी इस दौरान अपनी मांग पर अड़े रहे तो पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।
वन दरोगा भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से न्याय की गुहार लगाई है। अभ्यर्थियों की ओर से नियुक्ति पत्र देने की मांग की। उधर, अभ्यर्थियों ने कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह से भी मुलाकात कर सरकार के समक्ष मामला उठाने का आग्रह किया।
इससे पहले शनिवार को वन दरोगा भर्ती में मेरिट में आए अभ्यर्थियों ने यमुना कॉलोनी पहुंच कर वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी प्रवीण असवाल, गौरव, सुनीत, अभिषेक सजवाण, ईशिता भट्ट ने वन मंत्री को अवगत कराया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती को रद्द किया है। रात-दिन मेहनत करने के बाद ही मेरिट में आए। ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक व नकल का सवाल नहीं उठता है।

आयोग की ओर से एकतरफा निर्णय लिया गया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है। वन मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह से मुलाकात कर न्याय दिलाने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने विधायक से अनुरोध किया कि वन दरोगा भर्ती को बहाल करने के लिए सरकार से इस मामले को उठाए।
भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जगुरान का कहना है कि वन दरोगा भर्ती रद्द होने से प्रभावित अभ्यर्थियों से मिला था। उन्होंने भर्ती रद्द न करने के लिए अपने तर्क बताए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अभ्यर्थियों के सवालों को गंभीरता से देखना चाहिए इसके साथ ही मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments