Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowपुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, अस्पताल में किया भर्ती

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, अस्पताल में किया भर्ती

यूएसनगर, जनपद में लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम का देर रात बदमाशो से आमना—सामना हो गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी है। यह गोलियों बदमाशों और पुलिस के बीच चली है, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार जसपुर क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट की घटना हुई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगी थी। देर रात पुलिस ने एक बदमाश को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक बदमाश ने अपने आप को सरेंडर करने की जगह फायरिंग शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने भी जबाब दिया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। जहां घायल बदमाश से पूछताछ जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments