Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowरोडवेज में बैठी पंजाब की नाबालिग संग दून में हुआ गैंगरेप, पांच...

रोडवेज में बैठी पंजाब की नाबालिग संग दून में हुआ गैंगरेप, पांच को लिया हिरासत में, की जा रही पूछताछ

देहरादून (दीपिका गौड़), राजधानी देहरादून में 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेके पूछताछ कर रही है।
कोलकाता में रेप-मर्डर की घटना के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी ऐसा ही देखने को मिला। अब इसकेे बाद राजधानी देहरादून में पंजाब की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां आइएसबीटी में रोडवेज की खड़ी बस में दरिंदों ने 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
यह घटना 13 अगस्त रात 2 बजे की बताई जा रही है। जहां देहरादून ISBT से बस के अंदर एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है और मुरादाबाद से देहरादून आई थी।
जानकारी के अनुसार पंजाब की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 13 अगस्त की रात करीब ढाई बजे आईएसबीटी देहरादून पहुंची। आरोप है कि बस खाली होने के बाद बस में करीब पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद किशोरी को बस से उतार कर आरोपी वहां चले गए।
चाइल्ड वेलफेयर टीम को मिली मामले की जानकारी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को 13 अगस्त को किशोरी ISBT पर बदहवास हालत में मिली है। इसके बाद टीम उसे ISBT परिसर में बने चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर ले गई। चाइल्ड वेलफेयर टीम ने किशोरी से पूछताछ की है, लेकिन वह रोती रही, फिर किशोरी ने बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। मामले की गंभीरता देख चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम किशोरी को बालिका निकेतन ले गई और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। चार दिन किशोरी की सीडब्ल्यूसी में काउंसिलिंग चलती रही।
वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। देशभर में डॉक्टर हड़ताल और प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी शनिवार को डॉक्टरों ने सड़कों पर उतरकर अपने-अपने तरीके से कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस सहित उधम सिंह नगर में नर्स का अपहरण कर उसका रेप मर्डर होने पर विरोध प्रदर्शन किया।

*न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर प्रदर्शन :

कोलकाता की घटना के विरोध में 14 अगस्त की रात को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर एक धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान करीब 40 लोग इकट्ठा हुए और बंगाल में प्रदर्शन करने वाले छात्रों और डॉक्टर्स के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। अमेरिका के लॉस एंजेल्स में लेक हॉलीवुड पार्क में भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और कोलकाता की घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 250 भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर पकड़े हुए थे।

इस बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई। जहां अस्पताल से घर लौट रही 33 वर्षीय नर्स के साथ बलात्कार कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, उसके साथ लूटपाट भी की गई है। पीड़ित नर्स नैनीताल के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। पीड़िता उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के बिलासपुर कॉलोनी में अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती थी और 30 जुलाई को अस्पताल से लौटते वक्त लापता हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक ISBT पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। किशोरी मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। जहां उसके साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पटेनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को रोडवेज के चालक परिचालक और कुछ कर्मचारियों पर शक है।

पुलिस पांच को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ:

चालक और परिचालक शक के दायरे में होने से पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, क्योंकि किशोरी ने बस में गैंगरेप की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की काउंसलिंग करते हुए उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस को भी अपने मॉ-बाप के न होने की जानकारी दी गई तथा बार-बार अपने बयानो को बदला गया, पुलिस द्वारा पीडिता से तसल्लीपूर्वक पूछताछ व पुलिस के प्रयासो से पीडिता के परिजनो की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई व ज्ञात हुआ कि पीडिता के मॉ-बाप जिन्दा है व परिजनो से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा नाबालिक बालिका के पूर्व में भी कई बार अपने घर से बिना बताये चले जाने की जानकारी दी गई तथा हर बार विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर पीडिता को घर वापस लाना बताया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान दिनांक 12-13/08/2024 की रात्रि में उक्त नाबालिक बालिका के साथ दिल्ली से देहरादून आई बस में दुष्कर्म किया जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए घटना में प्रयुक्त बस के सम्बंध जानकारी करते हुए उसे कब्जे मे लिया गया तथा घटना में शामिल सभी 05 संदिग्धों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। कब्जे में ली गई बस से फॉरसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। घटना की गहनता से विवेचना प्रचलित है।

*हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का नाम/ पता :

(1) धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष(2) देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष(3) रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 34 वर्ष (4) राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष (5) राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, उम्र 38 वर्ष

 

स्व. घूंगथुग टी सुलट्रीम के 46वें जन्मदिन पर जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देहरादून, तिब्बती परिवार के गुरु स्व0 घूंगथुग टी सुलट्रीम के 46वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ढूंडुप्लीप फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन तिब्बतन स्कूल क्लेमनटाउन में गुरु लामा और आयोजक तामदिन द्वारा किया गया।
आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चीफ रेफरी/मैच कमिश्ननर डा. विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, दोर्जी, वरुण चौहान, हर्षित चौहान, हिमांशु, सत्य जोशी, राजेंद्र पहाड़ी के द्वारा किया जायेगा
आयोजन का पहला मैच तिब्बतन नेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं विल्स यूथ एफसी के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमों ने लीग मैच में 1-1 का स्कोर किया। तिब्बतन टीम से नवांग ने 68 मिनट में और विल्स युथ की तरफ से तुसार ने 7 मिनट में गोल मारा।
दूसरा मैच दून सिटी एफसी का मुकाबला ठकुरी एफसी के बीच हुआ। आकर्षक मैच में दून सीटी ने 2-0 से लीग मैच अपने नाम किया। दून सीटी की तरफ से सौरभ नेगी ने 12 मिनट में और नेशनल खिलाडी शैलेन्द्र नेगी ने 45 मिनट में गोल मारा।
मैच के दौरान डा. विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आमंत्रित किया गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच इंसट्रेक्टर जगन्नाथ ने डा. रावत की तारीफ की और कहा कि 25 साल से लगातार रेफरी करना और फिटनेस आज भी बेहतरीन है। आने वाले युवा रेफ्रियों को डा0 रावत से अनुभव लेना चाहिए।
डा. रावत ने तहेदिल से उन्हें धन्यवाद दिया कि विदेश से आए फीफा रेफरी जगन्नाथ ने उत्तराखंड आकर हमारे रेफ्रियों को जागरूक किया। डा0 रावत ने बताया है कि सितंबर अंत में रेफ्रियों की वर्कशॉप लगाई जाएगी जिसमें नए और पुराने रेफ्रियों को जागरूक किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments