देहरादून, राज्य के रुद्रप्रयाग जनपद में आज रविवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर पर रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई। टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले से सटे पवालीकांठा बुग्याल के पास भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। घरों में मौजूद लोगों ने भूकंप की कंपन को महसूस किया है। वहीं प्रशासन के अनुसार कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, उत्तराखंड भूकंप के जोन पांच में आता है। राज्य में इसी महीने 11 सितंबर को भी उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रुद्रप्रयाग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी।
Recent Comments