Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowसद्भावना सम्मेलन आयोजित स्थल पर श्री विभुजी महाराज के नेतृत्व में चलाया...

सद्भावना सम्मेलन आयोजित स्थल पर श्री विभुजी महाराज के नेतृत्व में चलाया वृहद स्वच्छ्ता अभियान

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। स्थानीय रानीपुर के दशहरा मैदान,बी.एच. ई.एल. सेक्टर-4 में 20 से 21 सितंबर तक आयोजित दिवसीय सद्भावना सम्मेलन के पश्चात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के जयेष्ठ पुत्र व समाजसेवी श्री विभुजी महाराज जी के नेतृत्व में वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। स्वच्छ्ता अभियान में मानव सेवा दल के युवा कार्यकर्ता व दूर-दूर से आए भक्त समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुंदरता और स्वच्छता का ज्वलंत उदाहरण श्री प्रेमनगर आश्रम है। आश्रम के पदाधिकारीगण सहित अनेक समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने इस अभियान की काफ़ी तारीफ की। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि ऐसा कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है कि सम्मेलन के उपरांत भक्त लोग स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे है। श्री विभु जी महाराज के इस प्रेरणादायक अभियान से प्रेरित होकर सभी भक्तो ने काफ़ी जोश के साथ कार्यक्रम स्थल और श्री प्रेमनगर आश्रम की सफाई किया।
वर्ष 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शुरू किया था जो निरंतर चल रहा है। श्री सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देशन में देश में मानव उत्थान सेवा समिति की सभी शाखाओं में स्वच्छ्ता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

 

बाल दिवस पर रक्तदान शिविर लगाएंगे कांग्रेस प्रकोष्ठ के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ की एक बैठक हरिद्वार स्थित यूनिय भवन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने की ,बैठक में संगठन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार विमर्श कर निर्णय हुआ कि 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर कोतवाली के सामने शहीद पार्क पर रोशनी की जाएगी तथा 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके साथ ही पार्क में स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रगान तथा रामधुन का गायन भी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य आयोजन किए जाने पर भी सहमति बनी है । बैठक में निर्णय लिया गया कि उस दिन एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के लिए बाहर से कुछ अच्छे वक्ताओं को बुलाकर उनका उद्बोधन कराया जाएगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की 14 नवंबर के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार में किया जाएगा, ताकि संगठन का जुड़ाव रचनात्मक कार्यों में बढ़ाया जा सके। इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, रुड़की के जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री गोपाल नारसन , जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,
मुकेश त्यागी,नोनू बेरी,राजन कौशिक,, वरूण बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, प्रतिभा रोहेला,रीता गुलाटी, विकास कांबोज राजन कौशिक, आदि मौजूद रहे।

 

 चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर (19) बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर (19) बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह, मुख्यअतिथि ‘आईपीएस, आईजी (कार्मिक) अनंत शंकर टकवले’ ने आसमान में गुब्बारे छोड़ किया समारोह प्रारम्भ, देहरादून एवं नोयडा जोन के खिलाड़ियों को किया सम्बोधित। समारोह में 300 स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने ली खेल भावना की शपथ

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर प्रांगण में सीबीएसई क्लस्टर(19) बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून से ‘आईपीएस, आईजी (कार्मिक) अनंत शंकर ताकवाले ’ जी की उपस्थिति सभी के लिए गौरवान्वित करने वाले पल रहा। उनके साथ सनम कुमार, तकनीकी प्रतिनिधि सुशील कुमार, सीबीएसई ऑब्जर्वर अजय चौहान, सुदीप सलूजा, प्रधानाचार्य डॉ श्री अनुपम जग्गा, उप प्रधानाचार्य पविन्दर सिंह बल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव सभी खंड प्रभारी, खेल विभाग के सभी कर्मठ अध्यापक, विभिन्न विद्यालयों से आए कोच और बालक खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ श्री अनुपम जग्गा, पविन्दर सिंह बल तथा श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर किया। स्कूल बैंड के स्वागत धून एवं संगीत ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया, अतिथियों का स्वागत बैण्ड की मधुर ध्वनि (सारे जहॉं से अच्छा हिंदोस्तां हमारा) के साथ किया गया, स्वागत गान के साथ अतिथिगणों का सत्कार किया गया, विद्यार्थी वैष्णवी शर्मा और आदित्य रोहेला ने सभी टीमों को शपथ ग्रहण करवायी।

मुख्यअतिथि अनंत शंकर ताकवाले जी ने  प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा के साथ गुब्बारों को नीले आसमान में उडा़कर इस समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए यह पल यादगार बनने वाला है, क्योंकि डीपीएस रानीपुर ने इस आयोजन में कठिन परिश्रम किया है अनंत शंकर ताकवाले ने कहा कि ”स्कूल के आर्मी बैण्ड, संगीत टीम, स्काउट समूह, और यहॉं का आयोजन देखकर मैं बड़ा प्रसन्न हूं। और सभी की प्रशंसा करता हूॅं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करता है, हमारी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है।खेल हमें चरित्रवान बनाते हैं इसलिए हमें केवल किताबों से ही नहीं जुड़े रहना चाहिए बल्कि मैदान की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए और खेल खेलने से ही हमारी निर्णय क्षमता बढ़ती है और हमारे प्रतिभा, गुणों तथा रुचियों का विकास होता है। इसलिए हर बच्चे को खेल भावना को विकसित करते हुए अपने जीवन में खेल अवश्य खेलना चाहिए।“

प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा जी ने कहा कि इतने सारे बच्चों का डीपीएस प्रागंण में आना व उनको खुशी से झूमते व खेलते देखना अत्यंद सुखद अनुभूति है। डॉ0 जग्गा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ”हम आपको भविष्य के नए उभरते हुए श्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप देखते हैं और आपको उज्जवल भविष्य के लिए आपको बधाई देते हैं।“ उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।  कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीलम भट्ट ने किया।

अभी तक खेले गए मैचों की परिणाम:
21 सितंबर देर शाम तक लगभग 279 नॉकआउट मैच पहले राउंड में खेले गए, जिसमें 150 मैच डीपीएस रानीपुर में तथा 129 मैच रोशनाबाद स्टेडियम कोर्ट में उत्तराखण्ड बैडमिंटन ऐसोशिएशन के निर्णायक मण्डल की देख-रेख मंे खेले गए जिसमें देहरादून रीजन की लगभग 46 टीमें और नोएडा रीजन की 78 टीमें (कुल 124 टीमें) बैडमिंटन के दूसरे राउंड में पहुॅंची, जिसमें से कुछ विजेता टीमों के नाम इस प्रकार है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल पंचवटी रामपुर रोड बरेली, इंटरनेशनल स्कूल बंटी खेड़ा शामली, डीएचटी सरस्वती डीएम नेहरू नगर गाजियाबाद, केडीबी पब्लिक स्कूल ओल्ड कवि नगर गाजियाबाद, प्रेसीडियम राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद, यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल केजी रोड हल्द्वानी, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल रुड़की, डीएमएल एमजी मीडो स्कूल बहादराबाद, विजडम ग्लोबल स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर, आचार्यकुलम नियर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार।
फिक्सचर सेट के अनुसार 22 सितंबर को भी दूसरे राउंड के मैच डीपीएस रानीपुर में तथा कुछ मैच रोशनाबाद स्टेडियम कोर्ट में खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments