Friday, November 22, 2024
HomeStatesUttarakhandचुन्नाभट्टा इलाके की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ...

चुन्नाभट्टा इलाके की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख

‘फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू’

देहरादून, सहस्त्रधारा रोड़ स्थित एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया, घटना थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत चुन्नाभट्टा इलाके का है, जहां एक गद्दे की दुकान में भीषण आग लग गई और गोदाम में भयंकर आग लगने से गद्दे के गोदाम की चपेट में दूसरा फर्नीचर गोदाम भी आ गया, जिससे आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया | स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलने के बाद थाना रायपुर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची |
मिली जानकारी के अनुसार चुना भट्टा कबाड़ी मार्केट में सोमवार दिन में तीन बजे के करीब दिलशाद ट्रेडर्स के गोदाम जिसमें फॉम, गद्दे व अन्य सामान रखा हुआ था, उसमें अचानक आग लग गई, आग ने विकराल रूप लेते हुए बराबर में ही इरशाद के गोदाम में रखे पुराने फर्नीचर को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया, पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों गोदामों में रखा सामान जल कर राख हो गया | आग से दुकान और गोदाम स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, नगर अग्निशमन अधिकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया | वहीं अग्निशमन विभाग ने अपने करीब आठ टेंडर लगाने के साथ ही ओएनजीसी और डीआरडीओ से एक-एक पानी का टेंडर और टीम बुलाई। करीब पांच घंटे तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान नियंत्रण के लिए पुलिस ने आसपास के कुछ घरों को भी खाली करा दिया था।

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया दुकान और गोदाम में आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गया है, लेकिन घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, पुलिस और अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं |

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया दुकान और गोदाम में आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गया है, लेकिन घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, पुलिस और अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments