Thursday, December 12, 2024
HomeTrending Nowबांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में सड़कों पर...

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

आक्रोश रैली के दौरान दो घंटे बाजार पूर्णतः रहा बंद

देहरादून, बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों की आक्रोश रैली में जन सैलाब सडकों पर उतरा। व्यापारियों ने स्वेच्छा से दो घंटे बाजार पूर्णतः बन्द रखा। हिन्दूवादी संगठनों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सुबह से ही विभिन्न सामाजिक धार्मिक समस्त मठ मंदिरों ब्राहमण समाज, व्यापार मंण्डल, सफाई कर्मचारी संगठन, केमिस्ट एसोसिएशन, पलटन बाजार व अन्य दुकानदार समितियोंं के कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित होने शुरू हो गये। इसके साथ ही अधिवक्ता भी अपने कार्य से विरत रहे और आक्रोश रैली को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान कचहरी में स्टांप वेंडर, टाइपिग आदि गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने भी दो घंटे बाजार बंद रखा। उनका कहना था कि बांग्लादेश में जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों का उत्पीडन और यातनाएं दी जा रही हैं। कटटरपंथियों की ओर से मानवाधिकारों को तिलांजलि दी जा रही है। खुलेआम मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। वहां की सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं पर निर्दयतापूर्ण और बर्बर अत्याचार किये जा रहे हैं। बंग्लादेश में मौहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद इन घटनाओं में भयावह वृद्धि देखी गयी जिसमें धर्मस्थलों पर तोडफोड, जबरन मतांतरण, घरों और व्यावसायों की लूटपाट, आगजनी, हत्याएं और महिलाओं पर गम्भीर अत्याचार शामिल हैं। जिस व्यवस्था में आतंकवादियों और अपराधियों के भी मानव अधिकारों की पैरवी अंतराष्ट्रीय स्तर पर बडे देश संस्थाएं और व्यक्ति कर रहे हो वहां हिन्दू समाज जो शांत, सहिष्णु, समन्वय और देश भक्त और प्रत्येक देश के कानून को सदैव मानने वाला रहा है। उसी समाज पर दर्दनाक अत्याचार होना व्यापक आव्रQोश का कारण बन रहा है। रैली रेंजर्स ग्राउंड से दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक, पलटन बाजार, धामावाला, राजारोड चौक, लक्खीबाग चौक से होते हुए प्रिंस चौक से कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये हुए थे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार, शहर कोतवाली, कैण्ट कोतवाली बसंत विहार व पटेलनगर कोतवाली पुलिस रैली के आगे व पीछे तैनात रहे।

धारदार चाकू सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार, वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने धारदार चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली रानीपुर पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस जब एचआरडीसी कार्यालय पानी की टंकी के करीब पहुंची तो उसे वहंा एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी वाटर वर्कस कालोनी शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments