Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttar Pradeshबड़ी खबर : एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौके पर...

बड़ी खबर : एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौके पर ही मौत, 18 घायल

लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से कुछ घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है |

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 4.30 पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अधिकृत ढाबे पर रूकी हुई थी। यहां सभी यात्री नाश्ता कर रहे थे, कुछ यात्री बस में भी बैठे हुए थे। तभी पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने इस खड़ी बस पर जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी यात्री पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। क्रेन की मदद से पहले बसों को हटाया गया उसके बाद वहां यातायात सुचारू किया गया। हादसा होते ही स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गये थे और उन्होंने रेस्क्यू कार्य और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की पूरी मदद की। लोनी कटरा के एसएसपी मनोज पांडे का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पीछे से आने वाली बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त की जा रही है और घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। मरने वालों में से अभी तक चार लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिये गये |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments